बैंकों में हर काम पर चार्ज

By: Jan 8th, 2018 12:08 am

जनता को एक और झटका देने की तैयारी में मोदी सरकार, 20 जनवरी से महंगी हो जाएंगी सेवाएं

नई दिल्ली — देश में अच्छे दिनों का वादा करने वाली मोदी सरकार देश के सभी बैंक के ग्राहकों को एक तगड़ा झटका देने वाली है। अब तक जो सेवाएं आपको फ्री मिली रही थीं, अब उन सेवाओं पर आपको शुल्क अदा करना होगा। मोबाइल नंबर बदलवाना, केवाईसी, पता बदलवाना, पैसा निकालना, जमा कराना, नेट बैंकिंग, चेक बुक के लिए आवेदन करना जैसी सुविधाओं के लिए अब आपको अतिरिक्त शुल्क देना होगा। ऐसा डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देने के लिए किया जा रहा है। हालांकि साल की शुरुआत में एक्सिस और एसबीआई बैंकों ने अपने ग्राहकों को सौगात दी थी। एसबीआई ने जहां होम लोन में कटौती कर अपने ग्राहकों को नए साल का तोहफा दिया था तो वहीं आरबीआई के इस आदेश के बाद देशभर के बैंक ग्राहकों की जेब पर कैंची चलना स्वाभाविक है। सभी बैंकों को आरबीआई के निर्देश पालन करने होते हैं, लेकिन नियमों के अनुसार संबंधित बैंकों के बोर्ड सभी सेवाओं पर लगने वाले शुल्क का फैसला लेते हैं और इसीलिए बोर्ड की मंजूरी के बाद ही अंतिम फैसला लिया जाता है। हालांकि कई विशेषज्ञों ने इस कदम की निंदा की है। उनका कहना है कि बैंक एकतरफा तरीके से ऐसा फैसला ले रहे हैं, जिससे आम लोगों पर बुरा असर पड़ेगा। जानकारों का कहना है कि जनता पहले ही भारी करों, कम ब्याज दरों व बढ़ती कीमतों से परेशान है। अब बैंक फायदा कमाने वाले संस्थान बनते जा रहे हैं। बैंकों ने निजी साहूकारों जैसा व्यवहार शुरू कर दिया है, इसलिए उपभोक्ताओं के अधिकारों की सुरक्षा होनी चाहिए।

कुछ इस तरह वसूला जाएगा शुल्क

नए नियम के अनुसार, सेल्फ चेक के लिए 50000 की रकम निकालने वाले पर दस रुपए तक का चार्ज देना होगा। इसके अलावा कोई तीसरा व्यक्ति आपके अकाउंट से सिर्फ 10000 रुपए ही निकाल पाएगा। सेविंग बैंक अकाउंट में अधिकतम 200000 तक कैश जमा करवा सकेंगे। इसके साथ रोजाना 50000 जमा करवाना फ्री होगा, लेकिन इसके ऊपर अगर आप करवाते हैं तो प्रति हजार 2.5 रुपए का चार्ज देना होगा। इंटरनेट और मोबाइल बैंकिंग जैसी सेवाओं के लिए आपको 25 रुपए तक का चार्ज बैंक को अदा करना होगा। पिन और पासवर्ड लेने या बदलवाने के लिए आपको दस रुपए का चार्ज बैंक को देना होगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App