बैरास्यूल के 26 मेधावियों को छात्रवृत्ति

By: Jan 9th, 2018 12:10 am

चंबा – बैरास्यूल पावर स्टेशन सुरंगानी में एनएचपीसी की सीएसआरएसडी योजना के तहत सोमवार को स्नातक पाठयक्रम के 26 मेधावी छात्रोंं को छात्रवृत्ति प्रदान की गई। पावर स्टेशन परिसर में मुख्य अभियंता कम प्रभारी जेके सिंह की अध्यक्षता में आयोजित सादे समारोह के दौरान यह सौगात बांटी गई। इस छात्रवृत्ति पर कुल पांच लाख 66 हजार रुपए की राशि खर्च की गई है। पावर स्टेशन की ओर से प्रत्येक मेधावी छात्रों को बीस हजार रुपए की राशि व प्रमाण पत्र मुहैया करवाए गए हैं। समारोह के दौरान कार्यक्रम का संचालन राजभाषा अधिकारी शैलेश कुमार सिंह ने किया। मुख्यातिथि जेके सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि एनएचपीसी प्रोजेक्ट प्रभावित क्षेत्र के लोगों के समग्र विकास के प्रति कृतसंकल्पित है। उन्होंने बताया कि समय-समय पर सामाजिक सरोकार की गतिविधियों के माध्यम से लोगों को लाभान्वित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी ऐसी गतिविधियों का संचालन लगातार किया जाता रहेगा। समारोह के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी एस गर्बयाल, वरिष्ठ प्रबंधक उमेश कुमार पांडेय, प्रबंधक मानव संसाधन उत्पल कुमार, धीरज कुमार व सहायक प्रबंध सोनिया भारद्वाज ने छात्रों को छात्रवृत्ति राशि के चेक व प्रमाण पत्र वितरित कर हौसला अफजाई की


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App