ब्यास में लाश से लव मैरिज का दि एंड

By: Jan 3rd, 2018 12:08 am

चुकराला की युवती ने कूद कर दी जान, नाना-नानी को रोता देख भर आई मासूम की आंखें

नादौन  – प्रेम विवाह का हृदय विदारक अंत देख हर किसी की रूह कांप उठी। चुकराला गांव की विवाहिता ने विवाह के पांच साल बाद ब्यास में कूदकर अपनी जान दे दी। हृदय का टुकड़ा चार साल का बेटा मां के घर आने की राह ताक रहा है। इस अभागे को पता नहीं था कि अब उसकी मां कभी वापस नहीं आएगी। ब्यास नदी के पानी ने मां की ममता का गला घोंट दिया है। घर में विलाप का माहौल देखकर यह मासूम समझ नहीं पा रहा कि आखिर हुआ क्या है। नाना-नानी का विलाप देखकर मासूम की आंखें भी नम हो गईं। वहीं, मायका पक्ष लगातार बेटी को भगवान से लौटा देने की फरियाद कर रहा है। लव मैरिज के इस हृदय विदारक अंत से हर कोई सकते में है। यह घटना ग्राम पंचायत चौडू के चुकराला गांव की है। विवाहिता ने ब्यास नदी में कूदकर जान दे दी। ग्राम पंचायत चौडू के चोआ चुकराला गांव में पत्ताजी पत्तन के पास ब्यास नदी में कूदकर जान देने वाली विवाहिता के मामले में उस समय माहौल तनावपूर्ण हो गया, जब उसके मायके वाले घटनास्थल पर पति को उपस्थित करने पर अड़ गए। पुलिस के समझाने के बावजूद वह काफी देर तक इसी मांग पर अड़े रहे। डीएसपी रेणु शर्मा की अगवाई में पुलिस ने मौका की नजाकत को समझते हुए उसके पति मनोज को पहले ही नादौन थाना भेज दिया था। विवाहिता के मायके वाले चाहते थे कि मनोज को मौका पर बुलाकर सबके सामने पूछताछ की जाए। इस दौरान लोगों ने कहना आरंभ कर दिया कि विवाहिता का दाह संस्कार भी घटनास्थल पर ही कर देंगे। लोगों का कहना था कि ऐसी क्या वजह थी कि विवाहिता ने घर से करीब एक किलोमीटर दूर आकर पानी में छलांग लगाई। उनका कहना था कि लड़की के ससुराल वालों ने उन्हें सूचना दी थी कि वह सुबह घर से कुछ दूर गोबर फेंकने के लिए निकली थी, तो फिर वह नदी किनारे कैसे पहुंच गई। मृतका तारो देवी के पिता नेक चंद का आरोप था कि उसकी बेटी की हत्या करके शव नदी में फेंका गया है। नेक चंद ने बताया कि गत वर्ष भी उसके बेटे के विवाह के दौरान दामाद ने उसकी बेटी की पिटाई सबके सामने ही कर दी थी। इसके बाद काफी दिनों तक उन्होंने तारो को उसके ससुराल नहीं भेजा था। मनोज के माता-पिता तथा अन्य परिजनों द्वारा जिम्मेदारी लेने के बाद ही उन्होंने बेटी को ससुराल भेजा था। उन्होंने आरोप लगाया कि उन्हें दो वर्ष पूर्व ही पता चला था कि मनोज उनकी बेटी के साथ मारपीट करता है। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी को मायके नहीं भेजा जाता था। यदि वह कभी आ भी जाए, तो उसे तुरंत वापस बुला लिया जाता था। मृतका की बहन ने बताया कि उसका बहनोई तारो देवी पर शक किया करता था और इसी बात को लेकर घर में झगड़ा तथा मारपीट होती थी। उसने बताया कि ससुराल वालों का कहना है कि उसकी बहन मंगलवार सुबह नदी में कूदने की बात उनसे कह कर गई थी, तो उन्होंने मेरी बहन को ऐसा करने से बचाया क्यों नहीं। उधर, चचेरे भाई रामगोपाल ने बताया कि शादी के बाद से ही मनोज उनकी बहन से मारपीट किया करता था। गौर हो कि 24 वर्षीय तारो देवी ने पांच वर्ष पूर्व प्रेम विवाह किया था। आज उसके चार वर्षीय बेटे अंशुमन को तो अभी तक पता नहीं है कि उसके सिर से मां का साया हमेशा के लिए छिन गया है। वह बार-बार अपनी मां को ढूंढ रहा है। वहीं, पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए विवाहिता के शव को फोरेंसिक जांच के लिए टांडा भेजा है। डीएसपी रेणु शर्मा ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App