ब्राजील में दौड़ेंगे सुनील

By: Jan 30th, 2018 12:01 am

संगड़ाह – दिल्ली से मुंबई तक की 1480 किलोमीटर दि ग्रेट इंडिया रन को महज 18 दिनों में पूरा कर भारत के मैराथनर सुनील शर्मा विदेशी धरती पर होने वाली 217 किलोमीटर लंबी मैराथन के लिए सोमवार को ब्राजील पहुंचे। सुनील के अलावा ब्राजील रन में मुंबई के बृजमोहन शर्मा भी भाग ले रहे हैं। पहली से तीन फरवरी तक चलने वाली इस मैराथन में दुनिया भर के लंबी दौड़ के धावक भाग ले रहे हैं। इस मैराथन में सुनील शुगलू गु्रप के ब्रांड एंबेसेडर के रूप में भाग ले रहे हैं तथा उनका इस विदेश यात्रा का पूरा खर्चा उक्त कंपनी वहन करेगी। सिरमौरी चीते के नाम से मशहूर सुनील पिछले तीन माह तक चंडीगढ़ में इसके लिए अभ्यास कर चुके हैं। 48 घंटे की तय समयसीमा में इस मैराथन को पूरा करना अनिवार्य है। उपमंडल संगड़ाह के गांव माईना से संबंध रखने वाले सुनील शर्मा गत सात जनवरी को दिल्ली स्टेडियम रन के दौरान मात्र 24 घंटों में 188 किलोमीटर दूरी तय कर रनरअप रह चुके हैं। इससे पूर्व चार अगस्त, 2016 को मुंबई में संपन्न दि ग्रेट इंडिया रन के श्रेष्ठ धावक रहे सुनील वर्ष 2017 में बंगलूर स्टेडियम रन के दौरान 24 घंटे में 192 किलोमीटर दूरी तय कर चुके हैं तथा 160 किलोमीटर की कारगिल इंटरनेशनल रन को मात्र 22 घंटे 55 मिनट में पूरा कर कीर्तिमान स्थापित कर चुके हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App