भाजपा-कांग्रेस का प्लान तैयार

By: Jan 9th, 2018 12:01 am

मिनी सचिवालय में पक्ष तो धौलाधार में विपक्ष की बैठक

धर्मशाला – मंगलवार को धर्मशाला के तपोवन विधानसभा में शुरू हो रहे सरकार के शीतकालीन सत्र की पूर्व संध्या पर सत्ता पक्ष और विपक्ष ने अपनी-अपनी रणनीति तैयार की। सत्ता पक्ष ने मुख्यमंत्री के नेतृत्व में मिनी सचिवालय में, जबकि विपक्ष ने धौलाधार होटल में शीतकालीन सत्र को लेकर मंत्रणा की। सरकार के विधायकों ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में सत्र की कार्यवाही को लेकर प्लान तैयार किया। भाजपा विधायक दल की बैठक में विधानसभा अध्यक्ष की नियुक्ति सहित अन्य विषयों को लेकर चर्चा की गई। इसके अलावा बैठक में सदन में होने वाली अन्य कार्यवाही पर भी मंत्रणा की गई। भाजपा विधायक दल की बैठक में मंत्री किशन कपूर, सरवीन चौधरी, विक्रम ठाकुर, विपन परमार, गोविंद ठाकुर, सुरेश भारद्वाज, रामलाल मार्कंडेय, महेंद्र सिंह, राजीव सहजल, वीरेंद्र कंवर, अनिल शर्मा सहित अन्य सभी विधायक मौजूद रहे।  विपक्ष विधायक दल की बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह, मुकेश अग्निहोत्री, सुखविंदर सिंह सुक्खू, आशा कुमारी, रामलाल ठाकुर, राजेंद्र राणा, धनी राम शांडिल, नंदलाल, सतपाल रायजादा,  आईडी लखनपाल, सुंदर सिंह ठाकुर, जगत सिंह नेगी, पवन काजल, लखविंद्र सिंह राणा, विनय कुमार, विक्रमादित्या सिंह, मोहन लाल ब्रागटा, हर्षवर्धन सिंह चौहान, आशीष बुटेल मौजूद रहे। इसके अलावा कांग्रेस के विधायक सुजान सिंह पठानिया तथा अनिरुद्ध इस बैठक से अनुपस्थित रहे। बैठक में कांग्रेस विधायकों ने सदन में नेता प्रतिपक्ष का दर्जा दिलाने के विषय को लेकर अपनी रूपरेखा तैयार की। इसके साथ ही सत्र के दौरान होने वाली अन्य कार्यवाही को लेकर भी चर्चा की गई। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि कांग्रेस पार्टी  रचनात्मक विपक्ष की भूमिका अदा करेगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App