भारत-इजरायल की मित्रता से चिढ़ा पाक

By: Jan 18th, 2018 12:04 am

इस्लामाबाद— पाकिस्तान के विदेश मंत्री ख्वाजा आसिफ ने एक इंटरव्यू में कहा कि भारत और इजरायल के गठजोड़ के बावजूद पाकिस्तान अपनी रक्षा कर सकता है। अपने इंटरव्यू में इजरायल पर हमला बोलते हुए आसिफ ने कहा कि इजरायल उस बड़े इलाके पर कब्जे की कोशिश में लगा है, जो मुस्लिमों का है। वहीं भारत पर आरोप लगाते हुए कहा कि वैसे ही भारत कश्मीर में मुस्लिमों की जमीन कब्जा कर रहा है। इजरायल और भारत का समान उद्देश्य है। आसिफ ने अपने इंटरव्यू में कहा कि पाकिस्तान ने कभी भी इजरायल को मान्यता नहीं दी और भारत और इजरायल का यह गठजोड़ दोनों के ‘इस्लाम के विरोध’ के कारण है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान का फिलिस्तीन के लोगों के साथ भावनात्मक संबंध है, जबकि कश्मीर का मुद्दा पाकिस्तान के अस्तित्व से संबंधित है। आसिफ ने कहा कि हम भारत और इजरायल के गठजोड़ के बावजूद अपनी रक्षा कर सकते हैं। न तो सरकार को और न ही देश को इससे घबराने की जरूरत है। पाकिस्तान की आर्म्ड फोर्स पूरी तरह से आतंक के खिलाफ लड़ रही है और देश की रक्षात्मक क्षमता भी बढ़ी है। पाक विदेश मंत्री ने कहा कि हमने बड़ी संख्या में बलिदान के बाद आतंक के खिलाफ सफलता हासिल की है। इससे पहले पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा था कि इस्लामाबाद भारत और इजरायल के बढ़ते गठजोड़ पर पूरी तरह नजर बनाए हुए है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App