भुंतर एयरपोर्ट पर उड़ानें बहाल

By: Jan 27th, 2018 12:05 am

 

भुंतर – करीब एक माह के अंतराल के बाद प्रदेश के भुंतर एयरपोर्ट में हवाई उड़ानें फिर से गुरुवार को बहाल हो गईं। कुल्लू-मनाली की चोटियों पर साल की पहली बर्फबारी के बाद यहां आने को उत्सुक हाई-प्रोफाइल सैलानियों को एयर-इंडिया ने राहत देते हुए सेवाएं फिर बहाल कर दी हैं। वहीं, अन्य सैलानियों को भी इसके कारण राहत मिली है। प्रदेश के सबसे पुराने एयरपोर्ट भुंतर के लिए करीब एक सप्ताह से हवाई सेवा बंद थी। धुंध और कोहरे के कारण विजिविलिटी की दिक्कत यहां पर पेश आ रही थी। इसके अलावा पायलटों की कुछ समस्याएं भी सेवा के बंद रहने का कारण बताया जा रहा था। सर्दियों में बर्फ  के दीदार को बेताब रहने वाले देश-विदेश के हाई-प्रोफाइल सैलानियों की उम्मीदें इस बार न तो क्रिसमस और न ही न्यू ईयर पर पूरी हुई थीं, लेकिन अब आसमान से राहत बरसी है और कुल्लू-मनाली की चोटियां सफेद हो गई है। लिहाजा, आने वाले दिनों में सैलानियों की संख्या यहां बढ़नी लाजमी है। एयर इंडिया ने भी सैलानियों की परेशानी इसी के साथ दूर कर दी है। बारिश न होने के कारण जंगल की आग के धुएं से विजिविलिटी की गंभीर समस्या पैदा हो गई थी। भुंतर एयरपोर्ट के निदेशक एए अंसारी के अनुसार हवाई सेवा बहाल हो गई है।  उन्होंने बताया कि गुरुवार को एयर इंडिया की सेवाएं बहाल हुईं, जिससे अब हवाई यात्रियों को किसी भी प्रकार की दिक्कतें नहीं होगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App