भुंतर एयरपोर्ट में हाईजेक हुआ प्लेन

By: Jan 11th, 2018 12:05 am

 भुंतर  – भुंतर स्थित एयरपोर्ट में विमान हाईजेक का नकली अभ्यास किया गया। इस मौके पर एयरपोर्ट में उतरने वाले विमानों व यात्रियों की सुरक्षा का अभ्यास किया गया। कार्यक्रम एयरपोर्ट निदेशक एए अंसारी की अगवाई में हुआ तो कुल्लू के उपायुक्त यूनुस खान, पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री, सीआएसएफ कमांडेंट रंजन कुमार सहित विभिन्न आपात विभागों के अधिकारी विशेष तौर पर मौजूद रहे। एयरपोर्ट निदेशक के निर्देशों के बाद सीआईएसएफ  के जवानों ने अभ्यास किया। इस दौरान एयरपोर्ट में बम और अन्य खतरनाक हथियारों से यात्रियों को कैसे बचाया जाए, इसका प्रदर्शन किया गया तो साथ ही आतंकवादियों द्वारा विमान के हाईजेक होने पर किए जाने वाले रेस्क्यू आपरेशन का अभ्यास भी जवानों ने किया। उन्होंने इस मौके पर भुंतर एयरपोर्ट में यात्रियों की सुरक्षा के इंतजामों के बारे में भी विस्तारपूर्वक जानकारी दी। एयरपोर्ट निदेशक ने इस मौके पर कहा कि यात्रियों की सुरक्षा के लिए यहां पर हर समय कड़ा घेरा रहता है और किसी भी व्यक्ति को बिना पहचान के एयरपोर्ट में प्रवेश की अनुमति नहीं होती है। उन्होंने बताया कि जवानों को भी सुरक्षा के लिए अत्याधुनिक उपकरण प्रदान किए गए हैं। इस मौके पर उपायुक्त कुल्लू यूनुस खान ने कहा कि भुंतर एयरपोर्ट प्रदेश का सबसे पुराना एयरपोर्ट है और यह पर्यटन के अलावा सामरिक दृष्टि से भी सबसे अहम है। उन्होंने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा सबसे जरूरी है, ताकि किसी भी यात्री के साथ किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना न हो। उन्होंने एयरपोर्ट के प्रबंधों को भी बेहतर बताया और जवानों के प्रयासों को सराहा। वहीं एसपी कुल्लू ने भी एयरपोर्ट की सुरक्षा को बेहतर बताया। इस मौके पर एयरपोर्ट के अन्य अधिकारियों, एयर इंडिया के अधिकारियों सहित विभिन्न विभागीय अधिकारियों ने शिरकत की।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App