मई में रिलीज होगी गद्देरन

By: Jan 28th, 2018 12:03 am

गद्दी भाषा में बनने वाली फिल्म पर मोनिका शर्मा ने साझा की जानकारी

कांगड़ा— गद्दी संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से गद्देरन फिल्म का निर्माण गद्दी भाषा में किया जा रहा है। गद्देरन फिल्म की शूटिंग चंबा की हसीन वादियों  कालेज, बरोर, रावी नदी के पास तथा खजियार में की गई है। जबकि दूसरे चरण में यह शूटिंग पठानकोट में की जानी है। गद्दी  भाषा में बनने वाली हिमाचल प्रदेश की यह पहली फीचर फिल्म है जो तीन घंटे की होगी। इस फिल्म की शूटिंग दिसंबर में शुरू हुई थी और लगभग 70 फीसदी शूटिंग पूरी की जा चुकी है। माना जा रहा है कि मार्च माह में शूटिंग कंप्लीट कर ली जाएगी और मई माह में यह फिल्म रिलीज होगी। भरमौर से ताल्लुक रखने वाले मुंबई में स्थापित मनोज चौहान इस फिल्म के डायरेक्टर हैं। मनोज चौहान लाइफ ओके में  थपकी प्यार की व स्टार प्लस पर दीया और बाती में कास्टिंग कर चुके हैं। इसके अलावा दर्जनों सीरियल में उनकी महत्त्वपूर्ण भूमिका रही है। चंबा की माटी से प्रेम का ही परिणाम है कि उन्होंने गद्दी संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए पहली गद्दी भाषा की फिल्म बनाने का विचार किया और उस पर कार्य भी शुरू कर दिया। खास बात यह है कि इस मूवी में हिमाचली कलाकारों को ही प्रोत्साहन दिया गया है। इस मूवी में चंबा से ताल्लुक रखने वाले जितेंद्र पंकज मुख्य भूमिका में है। जबकि चंबा की ही बेटी समीक्षा राणा हीरोइन की भूमिका में है। जिला कांगड़ा के रक्कड़ की मोनिका शर्मा सारथी हीरो की मां का किरदार निभा रही हैं। इसके अलावा पंकज भारद्वाज व काको राम हीरो के दोस्त की भूमिका में हैं तथा राजू गाइड प्रोफेसर की भूमिका अदा कर रहे हैं। मोनिका शर्मा सारथी ने बताया कि यह एक लव स्टोरी है और इसकी शूटिंग चंबा के आकर्षक स्थलों पर की गई है। उनका कहना है कि यह मूवी हिमाचल व हिमाचल से बाहर बसे हिमाचलियों को बेहद पसंद आएगी। मोनिका शर्मा थिएटर आर्टिस्ट हैं और भोलाराम का जीव व चित्रलेखा जैसे नाटकों में मंचन कर चुके हैं। इसके अलावा गजल, शायरी, कहानीकार व गीतकार का हुनर भी मोनिका शर्मा में विद्यमान है। उनके तीन वीडियो एल्बम बाजार में धूम मचा चुके हैं। कत्थक डांस में मोनिका शर्मा सारथी को महारत हासिल है । कालेज के समय में कत्थक डांस में वह स्टेट अवार्ड भी हासिल कर चुकी हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App