मानपुर देवड़ा परीक्षा हाल को 12 लाख

By: Jan 6th, 2018 12:05 am

 पांवटा साहिब — पांवटा साहिब के विधायक सुखराम चौधरी ने रावमा पाठशाला मानपुर देवड़ा में परीक्षा हाल बनाने के लिए 12 लाख रुपए देने की घोषणा की है। वह स्कूल के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर मुख्यातिथि पहुंचे थे। उन्होंने इसके साथ ही कहा कि स्कूल की चार दीवारी के लिए 25 लाख रुपए का बजट डलवाकर स्वीकृत करवाया जाएगा, ताकि स्कूल की चार दीवारी बन सके और लोग स्कूल की भूमि पर कब्जा न कर सके। मैदान के बीच स्थित ट्रांसफर को कहीं अन्य स्थान पर शिफ्ट किया जाएगा, ताकि मैदान में कोई व्यवधान न रहे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य रहेगा कि हर स्कूल के भवन हो, पूरा स्टाफ हो ताकि बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो। उन्होंने अपनी ऐच्छिक निधि से छात्रों को 11 हजार रुपए भी प्रदान किए। वहीं, समारोह के विशेष अतिथि समाजसेवी व प्रसिद्ध उद्योगपति सरदार ओंकार सिंह ने भी छात्रों को 11 हजार रुपए नकद पुरस्कार व आर्थिक तौर पर गरीब बच्चों को स्वेटर व जूते देने तथा स्कूल का मंच बनाने की भी घोषणा की। इस मौके पर स्कूल के प्रधानाचार्य यशपाल सिंह सैणी, प्रवक्ता संजय शर्मा, प्रभात कुमार, प्रीत गुप्ता, प्रधानाचार्य डा. प्रेमपाल ठाकुर, डा. दीर्घायु, विजय राघव, गोरख नाथ, राजेंद्र कुमार, दया राम चौधरी, शंकर, स्कूल प्रबंधन समिति अध्यक्ष भारत सिंह, पूर्व प्रधान मुगलोंवाला करतारपुर सुंदर लाल, चौधरी दिनेश कुमार, अरविंद गुप्ता, पवन कुमार, पुलिस स्टाफ सिंघपुरा एवं हजारों की तादाद में गणमान्य लोग उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App