मिट्टी का तेल न मिलने से तंग

By: Jan 2nd, 2018 12:05 am

 नौहराधार — तहसील नौहराधार के तहत पिछले दो माह से करीब नौ पंचायत के सैकड़ों लोगों को मिट्टी तेल नहीं मिलने से दिक्कतें आ रही हैं। गौरतलब है कि पिछले काफी वर्षों से हिमाचल प्रदेश नागरिक आपूर्ति विभाग नौहरा मिट्टी तेल वितरण का कार्य कर रहा था, परंतु बीच में अस्थायी रूप से यह कार्य सहकारी सभा नौहरा को दिया गया था, परंतु हिमाचल प्रदेश सहकारी सभा द्वारा जो तेल की टंकी थी उसको वापस ले लिया गया है। सभा द्वारा इसकी सूचना एक सितंबर, 2017 को जिला नियंत्रक खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग नाहन को दे चुका है। साथ ही तेल लाइसेंस रद्द करने के लिए 25 दिसंबर, 2017 को भी दोबारा प्रस्ताव दे चुका है। सभा प्रधान नौहरा नरेंद्र चौहान का कहना है कि सभा का कार्य क्षेत्र केवल नौहरा पंचायत है और वर्तमान में नौ पंचायत का कार्य विभाग द्वारा थोपा गया है जो सभा नहीं कर सकती है। उधर नौ पंचायत के प्रधान चंद्रमोहन, शांता देवी, भूपाल सिंह, जमना देवी, सत्या देवी आदि का कहना है कि लोगों को इस समय लोहड़ी पर्व, सर्द मौसम की वजह से तेल की सख्त जरूरत है। इसके अलावा मजदूरों के घर में खाना बनाने के लिए स्टोव रखे गए हैं। ये लोग इन्हीं पर अपना खाना बनाते हैं तथा इन्हें मजबूरी में अब हीटर का प्रयोग करना पड़ रहा है, लेकिन जिस दिन बिजली गुल हो जाती है उस दिन मजबूरी में भूखे पेट ही सोना पड़ता है। याद रहे कि नौहराधार सहकारी सभा में करीब दो महीने से मिट्टी तेल नहीं मिल रहा है। लोग हर रोज सहकारी सभा नौहराधार के चक्कर काट रहे हैं, जिससे लोगों का अतिरिक्त समय लग रहा है। मजबूरी में लोगों को खाली वापस लौटना पड़ रहा है। लोगों ने विभाग से इस समस्या का शीघ्रता से हल करने की मांग की है। उधर, जिला नियंत्रक प्रताप सिंह चौहान खाद्य आपूर्ति विभाग नाहन का कहना है कि जल्द ही इस समस्या का समाधान किया जा रहा है। मामला संज्ञान में है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App