मुठभेड़ में बच्चे की मौत के बाद चार पुलिसकर्मी सस्पेंड

By: Jan 19th, 2018 12:01 am

मथुरा — मथुरा में लुटेरों से मुठभेड़ के दौरान पुलिस फायरिंग में एक बच्चे की मौत के बाद अब यूपी सरकार की ओर से इस मामले में बड़ी कार्रवाई की गई है। उपजे चौतरफा विवाद के बीच सरकार ने उत्तर प्रदेश पुलिस के दो एसआई और दो कांस्टेबलों को सस्पेंड कर दिया है। इस बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीडि़त परिजनों को पांच लाख रुपए के मुआवजे का ऐलान किया है। आईजी रेंज आगरा को सीएम योगी ने इस मामले की जांच सौंपी है। इस मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में दो एसआई और दो कांस्टेबलों को सस्पेंड किया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App