यातायात नियमों की न हो अवहेलना

By: Jan 5th, 2018 12:02 am

अंबाला की उपायुक्त शरणदीप कौर ने अधिकारियों को दिए कडे़ निर्देश

अंबाला— उपायुक्त शरणदीप कौर बराड़ ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सडक़ दुर्घटनाएं रोकने के लिए निर्धारित सडक़ मानदंडों का क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के साथ-साथ यातायात नियमों की पालना भी सुनिश्चित करें। विशेषकर सर्दी के समय धुंध से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के संबध में रिफलेक्टर लगाने, सडक़ पर सफेद पट्टीए जैबरा क्रासिंग सहित अन्य कार्यों को भी निरीक्षण करें और जहां यह नही है या पूरी तरह दिखाई नही पड़ते, उन्हें तुरंत ठीक करें। उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह लोक निर्माण विभाग से  समन्वय बनाते हुए यह सुनिश्चित करें कि जहां सडक के बीचो बीच कोई पेड़ है जिससे सडक दुर्घटना की आशंका रहती है उसे तुरंत वहां से हटवाएं। उन्होंने आरटीए विभाग के अधिकारियों को भी स्पष्ट निर्देश दिए कि वे सर्दियों के अवकाश के बाद स्कूल खुलने पर स्कूली बच्चों को ले जाने वाले वाहनों पर विशेष नजर रखें और जो वाहन चालक नियमों की अवहेलना करता है नियमानुसार उनके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाएं। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा को सरकार ने विशेष प्राथमिकता दी है और इसके लिए जिला स्तर पर सडक़ सुरक्षा एसोसिएट भी तैनात किए हैं। इन एसोसिएट द्वारा जिला के राष्ट्रीय राजमार्ग, राज्य राजमार्गों सहित शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के प्रमुख स्थानो पर दुर्घटना संभावित स्थलों की पहचान की गई है। इसके साथ.साथ ऐसे स्थानो पर दुर्घटनाओं को रोकने और कमी लाने के लिए लोक निर्माण विभाग, पुलिस, वन विभाग, नगर निगम, राष्ट्रीय राजमार्ग व अन्य सभी अधिकारी विशेष प्राथमिकता पर कार्य करें। श्रीमती बराड़ ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे रात के समय तथा धुंध के मौसम में पर्याप्त दूरी से नजर आने के लिए पुलों, पुलियों, सड़कों के मोड इत्यादि पर आवश्यक चिन्ह व रंग इत्यादि के कार्य  का निरीक्षण करें और जहां इसकी आवश्यकता है, उसे विशेष प्राथमिकता पर पूरा करें। मुख्य मार्गों पर जहां मरम्मत की आवश्यकता है, उसे ठीक करें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App