युवाओं को रोजगार के बेहतर अवसर देना लक्ष्य

By: Jan 19th, 2018 12:01 am

सोलन — एक सशक्त ग्रामीण समुदाय की भावना को निर्मित करने तथा खादी एवं कुटीर उद्योगों के माध्यम से प्रदेश के युवाओं को रोजगार व स्वरोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध करवाए जाएंगे। ये शब्द हिमाचल प्रदेश राज्य खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के नवनियुक्त उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम गुलेरिया ने कहे। उन्होंने कहा कि प्रदेश के साथ-साथ विशेषकर सोलन जिला में बोर्ड की गतिविधियों का विस्तार किया जाएगा। विभिन्न कुटीर उद्योगों के माध्यम से गांव में शिक्षित बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार की संभावनाएं तलाशी जाएंगी। उन्होंने कहा कि सोलन एवं प्रदेश का एक समान विकास भाजपा का लक्ष्य है। इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए सभी को मिलजुल कर कार्य करना होगा। सोलन जिला भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष पवन गुप्ता व मंडल अध्यक्ष रविंद्र परिहार ने पुरुषोत्तम गुलेरिया को उपाध्यक्ष पद सौंपने के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य कुमारी शीला, डा. राजेश कश्यप, देवेंद्र ठाकुर, मीरा आनंद, नरेंद्र ठाकुर, अमर सिंह ठाकुर, मुकेश गुप्ता, भरत साहनी, मुकेश शर्मा सहित पार्षदगण, भाजपा व भाजयुमो के कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App