योगी सरकार के खिलाफ सपा का धरना प्रदर्शन

By: Jan 28th, 2018 12:03 am

लखनऊ— यूपी में बीते दिनों अपराध की कई बड़ी घटनाएं हुईं हैं और उन्हीं को मुद्दा बनाते हुए समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को योगी सरकार के खिलाफ राज्य के जिला मुख्यालयों पर धरना प्रदर्शन किया। इसी कड़ी में गोरखपुर के सपा जिलाध्यक्ष प्रह्लाद यादव ने यूपी सरकार को किसान विरोधी बताते हुए कहा कि इस सरकार में किसानों के बिजली के बिल को दोगुना कर दिया गया। धान की खरीददारी बिचौलियों के माध्यम से की गई, इस सरकार में किसान बदहाल है। प्रदेश के सभी जिलों में सपा कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन हैं। वहीं कानून व्यवस्था के अलावा आलू किसानों के साथ ज्यादती, कर्जमाफी के नाम पर धोखाधड़ी और खनन माफियाओं को रोकने में विफल रहने का आरोप लगाते हुआ सपा कार्यकर्ता योगी सरकार के खिलाफ सड़क पर उतरे। राज्य ईकाइयों ने जगह-जगह सीएम योगी का पुतला फूंका अपना विरोध दर्ज कराया। बता दें कि हाल में यूपी डीजीपी का पद ग्रहण करने वाले ओपी सिंह ने पिछले दिनों कहा था कि समाज में अपराध तो होते ही रहते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App