राष्ट्रपति भवन में एलपीयू की छात्रा की प्रतिभा को दस राष्ट्राध्यक्षों ने निहारा

By: Jan 30th, 2018 12:02 am

जालंधर — इस बार जब भारत ने अपनी भव्य सांस्कृतिक विरासत और सैन्यशक्ति को विश्व को दिखाने के लिए नई दिल्ली में 69वें रिपब्लिक-डे समारोह को पारंपरिक तौर पर मनाया तब इस विशेष समझे जाते समारोह का लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी की एनएसएस वालंटियर अंबिका मिश्रा भी एक महत्त्वपूर्ण भाग थी। यह समारोह इसलिए विशेष था, क्योंकि इसके मुख्य अतिथि एक नहीं अपितु दस देशों के दस राष्ट्राध्यक्ष थे। इस समारोह के सुबह के सत्र के दौरान एलपीयू की बीटैक ईसीई द्वितीय वर्ष की छात्रा अंबिका एनएसएस वालंटियर्ज पर आधारित दल की एक गौरवान्वित सदस्या थीं, जिसने परेड के दौरान शानदार प्रदर्शन किया। इसी तरह शाम के सत्र के दौरान अंबिका ने कत्थक डांस के लिए भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन मुख्यातिथियों के समक्ष राष्ट्रपति भवन में किया। अंबिका ने भारत की सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर द्वारा गाए गए अति भावनात्मक देश-प्रेम के गीत ‘वंदेमातरम’ पर भावभीनी प्रस्तुति दी। अंबिका को सांस्कृतिक व सामाजिक सेवाओं के प्रति अपनी प्रतिभा के विशेष प्रदर्शन करने पर एलपीयू के चांसलर अशोक मित्तल ने बधाई उन्हें दी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App