रुके प्रोजेक्ट का कार्य जल्द हो शुरू

By: Jan 25th, 2018 12:05 am

 चंबा — चंबा जन हित संगठन ने जिला में पिछड़ेपन को दूर करने के लिए होने वाले हर एक कार्य को सुनियोजित ढंग से करने की मांग की है। संगठन संयोजक शादी लाल प्रधान किशोर ने कहा कि जनहित संगठन जब से बना है तब से लेकर चंबा  की समस्याओं  को हर समय सरकार एवं प्रशासन के पास रख रहा है। अब चंबा को देश के 115 पिछड़े जिलों में शामिल होने के बाद यहां पर बरसों  से रुके प्रोजेक्ट कार्य को भी शुरू  होने की उम्मीद जगी है। संगठन का कहना है कि पांगी के लिए सुरंग बन जाने के बाद दुर्गम क्षेत्र हर समय जिला से जुड़ा रहेगा। इसके साथ ही कांगड़ा के लिए भरमौर से सुरंग निर्माण हो जाने पर पहाड़ी जिला का जनजातीय क्षेत्र भी प्रदेश से जुड़ा रहेगा। संगठन सदस्यों का कहना है कि कई वर्षों से चर्चा के झूले में झूल रहे सीकरी धार सीमेंट प्लांट का कार्य भी शुरू होने की आस जगी है। इसी मुद्दे पर कई राजनेता भी चुनाव जीते हैं। संगठन के प्रधान किशोरी लाल का कहना है कि चंबा के नए बस सटैंड ने लोगों के लिए समस्या खड़ी कर दी है। बीमार, बुजुर्गों एवं महिलाओं सहित अन्य लोगों को बस स्टैंड पहुंचने के लिए काफी दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं। उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री से चंबा के विकास के लिए भी विशेष बल देने की मांग उठाई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App