रैंकिंग बढ़ाने का निकाला फार्मूला

By: Jan 15th, 2018 12:05 am

हमीरपुर – एम एंड एम एजुकेशनल सर्विसज हमीरपुर में टीजीटी कमीशन आर्ट्स, मेडिकल, नॉन मेडिकल, एलटी, शास्त्री, डीएमए के प्रभावी बैचेज 13 जनवरी से शुरू हो चुके हैं। इसमें 81 परीक्षार्थी पूरी ताकत से तैयारी करने में जुट गए हैं। संस्थान के निदेशक मनोज कुमार ने बताया कि जो परीक्षार्थी घर में बैठकर उपयुक्त समय नहीं दे पा रहे हैं वह 15 और 20 जनवरी से शुरू होने वाले अगले बैचेज में प्रवेश ले सकते हैं, ताकि समय का सदुपयोग कर सही तैयारी हो सके। उन्होंने बताया कि संस्थान में दिन में सात घंटे के व्यस्त समयसारिणी के साथ परीक्षार्थियों को योगाभ्यास कर तनावमुक्त माहौल में ज्यादा समय तक बैठने का प्रयास करवाया जा रहा है। इस दौरान टीजीटी कमीशन के प्रशिक्षु योगाभ्यास से तनावमुक्त हो रहे हैं। एम एंड एम शिक्षण संस्थान में टीजीटी कमीशन के प्रशिक्षुओं को रैंकिंग बढ़ाने का फार्मूला निकाला है


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App