रैली निकाल बताया मतदान का महत्त्व

By: Jan 27th, 2018 12:05 am

जोगिंद्रनगर – मकरीड़ी स्कूल, जोगिंद्रनगर गर्ल्ज, ब्वायज स्कूल, कुठेहड़ा स्कूल व अन्य पाठशालाओं में पूर्ण राज्यत्व दिवस व मतदाता दिवस मनाया गया। इस उपलक्ष्य में  जोगिंद्रनगर  गर्ल्ज स्कूल में भाषण व पेंटिग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया व मतदाता दिवस  के उपलक्ष्य में शहर में एक जागरूकता रैली निकाल कर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया गया। सीनियर वर्ग की भाषण प्रतियोगिता में अवंतिका ने प्रथम, प्रतिभा ने द्वितीय व साक्षी तथा दीवांशी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जूनियर वर्ग में श्रेया ने प्रथम, कनिका ने द्वितीय व मुस्कान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। पेंटिग प्रतियोगिता में मोनिका ने प्रथम, शगुन ने द्वितीय व शिवानी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रधानाचार्य रविंद्र शर्मा ने अपने संदेश में छात्राओं का मार्गदर्शन किया व पूर्ण राज्यत्व दिवस के अवसर पर बधाई दी। उधर, उपमंडल की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मकरीड़ी में भी सदन वार भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया व प्रधानाचार्य संगीता अवस्थी तथा राजनीति शास्त्र के प्रवक्ता दीपक ठाकुर ने मतदान दिवस व पूर्ण राज्यत्व दिवस के महत्त्व पर जानकारी प्रदान की।   कुठेहड़ा स्कूल  में आयोजित भाषण प्रतियोगिता में सरोजनी सदन के कुलदीप ने प्रथम, सुभाष सदन के लोकेश ने द्वितीय व गांधी सदन के मोहित ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। नारा लेखन में सरोजनी सदन की वंदना ने प्रथम, सुभाष सदन के अजय थापा ने द्वितीय व गांधी सदन की साक्षी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। पेंटिग में सरोजनी सदन की प्र्रथम व अखिल ने द्वितीय तथा गांधी सदन की तनु ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App