रोड सेफ्टी क्लब पर चढ़ा भगवा रंग

By: Jan 6th, 2018 12:05 am

नाहन — प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के साथ ही विभिन्न संगठनों का भी भगवाकरण होना शुरू हो गया है। सिरमौर जिला में भी भाजपा सरकार के सत्ता में आने की वापसी का असर दिखना शुरू हो गया है। जिला के नाहन स्थित रोड सेफ्टी क्लब पर काबिज कांगे्रस समर्थकों का तख्ता पलट कर दिया गया है। भाजपा समर्थित कार्यकर्ताओं ने नाहन में पुलिस अधीक्षक सिरमौर रोहित मालपानी से मुलाकात कर पुलिस थाना नाहन के अंतर्गत कर्य कर रहे रोड सेफ्टी क्लब को भंग करने की सिफारिश की तथा देर शाम भाजपा की ओर से रोड सेफ्टी क्लब नाहन की नई कार्यकारिणी घोषित कर दी गई। भले ही रोड सेफ्टी क्लब कोई लाभ वाला क्लब या कोई लाभ वाला पद इससे नहीं मिलना हो, परंतु सत्ता परिवर्तन का असर तरह के क्लब पर भी स्पष्टतौर पर जम गया है। नाहन विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के वरिष्ठ नेता व दूसरी बार विधायक बने डा. राजीव बिंदल के खासमखास युवा नेता विशाल तोमर को रोड सेफ्टी क्लब का अध्यक्ष बना दिया गया है। रोड सेफ्टी क्लब पर पिछले करीब सात-आठ सालों से कांग्रेस समर्थित अमरजीत परमार बतौर अध्यक्ष कार्य कर रहे थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App