लदरौर में यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से चलाने की अपील

By: Jan 5th, 2018 12:05 am

लदरौर – थाना प्रभारी राजीव लखनपाल ने व्यापार मंडल लदरौर के साथ मीटिंग का आयोजित की। मीटिंग के दौरान लदरौर बाजार में यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए व्यापारियों से सहयोग की अपील की। थाना प्रभारी ने कहा कि बाजार में कोई भी प्राइवेट व्हीकल पार्क नहीं होने चाहिए। यदि कोई इसका उल्लंघन करता हुआ पाया गया, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। थाना प्रभारी ने बस ठहराव का स्थान चिंहित किया। प्रताप जनरल स्टोर के सामने ही सभी बसें खड़ी होंगी। इनमें भोटा रोड़ में रेन शेल्टर के पास, घुमारवीं रोड़ में सोनू टैंट हाउस के सामने तीन स्थान चिंहित किए गए हैं। गौरतलब है कि लदरौर एक ऐसा धार्मिक कस्बा है जहां माता संतोषी का मंदिर होने से लोगों की आवाजाही अधिक रहती है और अधिक वाहन होने से हमेशा जाम की स्थित बनी रहती है। उसी के मद्देनजर भोरंज एसएचओ ने कार्यभार संभालते ही ट्रैफिक व्यवस्था दरुस्त करने के लिये मुहिम तेज कर दी है। इस मीटिंग में व्यापार मंडल के उपप्रधान अक्षय कुमार, कर्मसिंह, जगदीश कश्यप, प्रेम लाल, सुनील कुमार, मनोज कुमार, हेमराज, विजय भाटिया, संतोष कुमार, पवन, टैक्सी चालक प्रीतम शर्मा, प्रेम लाल, अशोक भाटिया, पप्पू, बुद्धि सिंह, चौहान उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App