लाड़ले की लाश देख फट गया मां का कलेजा

By: Jan 8th, 2018 12:09 am

स्वारघाट  — स्वारघाट के भटेड़ में गोली लगने से अपने बेटे की हुई मौत पर मृतक युवक दीपक कुमार की मां पूरा दिन आंसू बहा-बहा कर यही पुकारती रही कि मुझे मेरा बेटा वापस दे दो , बदले मेंरा सब कुछ ले लो। वहीं मृतक युवक की बहन भाई की खून से लथपथ लाश देखकर मानसिक संतुलन खो बैठी और आरोपी को ढूंढने के लिए निकल पड़ी, जिसे स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद ढूंढा। बता दें कि युवक की मौत के बाद अब परिवार में सिर्फ  मां और बेटी ही बची है। मृतक युवक दीपक कुमार उर्फ दीपु पेशे से ट्रक ड्राइवर था और शनिवार को वह अपना ट्रक टाली पंचायत कार्यालय के सामने बने मैदान में खड़ा कर घर आया हुआ था कि रात के समय यह हादसा हो गया।   बता दें कि मृतक युवक का पिता बाबू राम भी पेशे से ड्राइवर था, जिसकी अभी पिछले साल ही सडक हादसे में मौत हुई थी। मृतक युवक के पिता की मौत गम्भरोला स्थान पर हुई थी। जब वह अपने बल्कर को सड़क किनारे खड़ा कर उसी में सोया हुआ था, तो पीछे से किसी वाहन ने टक्कर मार दी थी, जिसके चलते बल्कर सड़क से लुढ़क गया था और उसकी मौत हो गई थी। पहले पति की मौत अब बेटे की मौत से गरीब परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। जब पुलिस मृतक युवक की लाश को पोस्टमार्टम के लिए गाड़ी में ले जाने लगी तो मां-बेटी शव के आगे खड़ी हो गई और सड़क पर बैठकर पुलिस से उसके बेटे को न्याय देने की बात करती रही। स्थानीय पंचायत प्रधान व अन्य प्रबुद्ध लोगों के समझाने के बाद और पुलिस द्वारा मामले की निष्पक्ष जांच करने की सांत्वना के बाद मृतक की मां और बहन ने शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाने दिया। स्थानीय पंचायत के प्रधान रूप लाल ठाकुर, बीडीसी मेंबर इंदिरा ठाकुर व समाजसेवी भूपेंद्र सिंह ठाकुर ने प्रशासन से गरीब परिवार को राहत राशि उपलब्ध करवाने की मांग की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App