लास्ट चांस…दो दिन में अपडेट करो सर्विस बुक

By: Jan 9th, 2018 12:05 am

 मंडी — शिक्षा विभाग द्वारा बार-बार आदेश जारी करने के बावजूद मंडी जिला के कुछ स्कूल ऐसे हैं, जिनमें कार्यरत अध्यापकों व अन्य कर्मचारियों की सर्विस बुक को ऑनलाइन अपडेट नहीं किया गया है, जबकि विभाग द्वारा कर्मचारियों की बुक को अपडेट करने की अवधि का समय दो दिन पहले खत्म हो चुका है, लेकिन विभाग ने कर्मचारियों को सुधार करने के लिए दो दिन का अतिरिक्त समय दिया है। इसमें मंडी जिला के 110 हाई व वरिष्ठ माध्यमिक स्कूलों के करीब 400 कर्मचारियों की सर्विस बुक में काफी समय से खामियां हैं। इसमें जहां उक्त कर्मचारियों की सर्विस बुक में बायोडाटा दुरुस्त नहीं है, वहीं कुछ कर्मचारियों की सर्विस बुक का डाटा अपडेट नहीं हुआ है।  इस लापरवाही के लिए संबंधित स्कूलों के अधीक्षक व स्कूल मुखिया उतरदायी हैं। इसके चलते शिक्षा विभाग ने कड़ा संज्ञान लेते हुए सर्विस बुक में चल  रही खामियों को दो दिन के भीतर सुधारने के निर्देश दिए हैं। इसमें स्कूल अधीक्षक व प्रधानाचार्य को समस्त कर्मचारियों की सर्विस बुक की खामियों को सुधार कर रिपोर्ट विभाग को भेजने होगी। इसके उपरांत कर्मचारियों को डिफाल्टर घोषित करके रिपोर्ट शिक्षा निदेशालय को भेजी जाएगी। बता दें कि मंडी जिला के  420 हाई व वरिष्ठ स्कूलों के शिक्षक सहित अन्य कर्मचारी (पीआईएमएस) पर्सनल इन्फार्मेशन मैनेजमेंट सिस्टम में कोड को वैरिफाई (सत्यापित) करवाने में लापरवाही बरत रहे हैं, जिसके चलते कर्मचारियों की सर्विस बुक ऑनलाइन अपडेट नहीं हो पाई है। जिला के 295 वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाओं में से 100 और 125 हाई स्कूलों में से 10 कर्मचारियों की सर्विस बुक काफी समय से अपडेट नहीं हुई है। कर्मचारी अपनी सर्विस बुक में अपना पता, सर्विस की वैरिफिकेशन, ज्वाइनिंग डेट को सही नहीं कर पाए हैं। इस लापरवाही के चलते उच्च शिक्षा विभाग उक्त कर्मचारियों को डिफाल्टर घोषित करेगा। उक्त कर्मचारियों को दो दिन के भीतर (पीआईएमएस) पर्सनल इन्फार्मेेशन मैनेजमेंट सिस्टम के कोड दुरुस्तगी के लिए बायोडाटा सही करने के निर्देश जारी किए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App