लुधियाना चुनावों को अकाली दल तैयार

By: Jan 8th, 2018 12:02 am

चंडीगढ़ — शिरोमणि अकाली दल (शिअद) अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने कहा है कि उनकी पार्टी लुधियाना नगर निगम के चुनावों में कांग्रेस को ‘गुंडागर्दी’ नहीं करने देगी। शिअद के रविवार को जारी बयान के अनुसार श्री बादल लुधियाना के अपने पार्षदों और पूर्व पार्षदों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कार्यकर्ताओं से समितियां बनाकर सुनिश्चित करने को कहा कि कांग्रेसी बूथ कैप्चर नहीं कर पाएं जैसा कि पटियाला और अन्य नगर निगमों के हाल के चुनावों में हुआ था। उन्होंने कार्यकर्ताओं को चेतावनी भी दी कि अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। श्री बादल ने एक चार सदस्यीय समिति बनाई जो भारतीय जनता पार्टी से बात कर सीटों के बंटवारे को अंतिम रूप देगी। समिति में बलविंदर सिंह बडूंगर, सिकंदर सिंह मलूका, शरणजीत सिंह ढिल्लन और डा. दलजीत सिंह चीमा शामिल हैं। यही समिति पार्टी प्रत्याशियों का चयन करेगी। पार्टी ने लुधियाना चुनावों के मद्देनजर वहां एक केंद्रीय कार्यालय खोलने की भी घोषणा की जो पूर्व मंत्री महेशइंदर सिंह ग्रेवाल और लुधियाना में पार्टी के वरिष्ठ नेता जीवन धवन संभालेंगे।

खालसा कालेज  का नतीजा शानादार

होशियारपुर— पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ द्वारा घोषित नतीजों में श्रीगुरु गोबिंद सिंह खालसा कालेज माहिलपुर के बीएससी एग्रीकल्चर के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन करके कालेज का नाम रोशन किया। इस बारे कालेज के प्रिंसीपल डा. परविंदर सिंह और विभाग प्रभारी प्रो. प्रतिभा चौहान ने बताया कि बीएससी एग्रीकल्चर के छठे सेमेस्टर के नतीजे में शरनदीप सिंह चीमा ने 84 प्रतिशत अंक हासिल कर पहला, रवनीत मान ने 83 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरा और मनिंदरजीत कौर ने 80 प्रतिशत अंक हासिल कर तीसरा स्थान प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि विभाग के अन्य छात्र प्रथम व द्वितीय श्रेणी में पास हुए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App