लोगों को मिलेंगी बहु-विशेषज्ञ चिकित्सा सुविधाएं

By: Jan 29th, 2018 12:05 am

नाहन— हिमाचल प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष डा. राजीव बिंदल ने रविवार को नाहन में श्री साई मल्टीस्पेशियलिटी अस्पताल एवं ट्रॉमा सेंटर का उद्घाटन किया। उन्होंने अस्पताल के सभी वार्डों का निरीक्षण किया और अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओं के बारे में प्रबंधन समिति से जानकारी हासिल की। डा. बिंदल ने कहा कि निजी क्षेत्र में इस अस्पताल के खुलने से लोगों को बहु-विशेषज्ञ चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध होंगी। उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि इस अस्पताल में डायलिसिस, सीटीस्कैन, एमआरआई, आयुर्वेदिक पंचकर्मा, फिजियोथैरेपी, आईसीयू, एनआईसीयू सहित सभी रोगों के उपचार की सुविधा उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि नाहन में निजी क्षेत्र में सभी आधुनिकतम सुविधाओं वाला यह पहला अस्पताल है, जिसमें जिला के लोगों के लिए घरद्वार पर बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध होगी। विधानसभा अध्यक्ष ने अस्पताल के निदेश्क से आग्रह किया कि इस अस्पताल में निर्धन व्यक्तियों के लिए रियायती दरों पर इलाज की भी सुविधा उपलब्ध करवाई जाए, ताकि गरीब व्यक्ति को इस अस्पताल में आकर अपना उपचार करवा सके। श्री साई अस्पताल के निदेशक डा. दिनेश वेदी ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए कहा कि इस संस्था का काफी वर्षों से अंबाला में श्री साई अस्पताल कार्यरत है और इसी तर्ज पर नाहन में भी लोगों की सेवा करने के लिए अस्पताल खोला गया है। उन्होंने कहा कि इस अस्पताल में कम दरों पर रोगियों के विभिन्न प्रकार के टेस्ट किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त अस्पताल में ट्रॉमा सेंटर भी खोला गया है, जो कि 24 घंटे कार्य करेगा, ताकि किसी प्रकार की दुर्घटना आदि की स्थिति में पीडि़त व्यक्तियों का उपचार अविलंब किया जा सके। इस अवसर पर डा. श्रद्धा वेदी, डा. दिनेश वेदी, मधु वेदी, आरके शर्मा, जिला परिषद सदस्य विनय गुप्ता, अध्यक्ष नगर परिषद अनिता शर्मा, ओम प्रकाश सैणी, दीनदयान वर्मा, डा. एसके सबलोक, राकेश गर्ग, मेडिकल अधीक्षक डा. केके पराशर सहित नगर परिषद के पार्षदगण और विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App