वर्ल्ड स्किल कंपीटीशन के लिए देहरादून में कार्यशाला

By: Jan 17th, 2018 12:02 am

देहरादून — उत्तराखंड कौशल विकास मिशन द्वारा मंगलवार को वर्ल्ड स्किल कंपीटीशन आयोजन, जो कि 2019 में कजान रूस में प्रस्तावित है, के संबंध में राजकीय महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सभागार देहरादून में कार्यशाला का आयोजन किया गया। वर्ल्ड स्किल कंपीटीशन से पूर्व उत्तराखंड में कुमाऊं एवं गढ़वाल मंडल स्तर पर फिर राज्य स्तर पर स्किल कंपीटीशन मार्च में किया जाना प्रस्तावित है। इसके उपरांत जोनल स्तर एवं राष्ट्रीय स्तर पर इंडिया स्किल कंपीटीशन का आयोजन किया जाएगा, जिसके संबंध में परियोजना निदेशक उत्तराखंड स्किल डिवेलपमेंट मिशन डा. पंकज कुमार पांडेय द्वारा पहल कर एनएसडीसी के सहयोग से प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के संबंध में कार्यशाला में उपस्थित प्रौद्यौगिकी संस्थान, पंतनगर,  जीबीपीईसी, पौड़ी, द्वाराहाट, उत्तराखण्ड तकनीकी विश्वविद्यालय के चार संगठक इंजीनियरिंग सस्थानों के निदेशकों, कुलसचिव, आईटीआई के प्रधानाचार्यों व विश्वविद्यालय के प्रतिनिधियों को संबोधित किया। कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुए परियोजना निदेशक डा. पंकज कुमार पांडेय द्वारा अपेक्षा की गई कि यह एक प्रतिष्ठित प्रतियोगिता है, जिसमें राज्य को प्रतिभाग करना गौरव की बात होगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App