विदेशी मुद्रा भंडार रिकार्ड स्तर पर

By: Jan 15th, 2018 12:04 am

मुंबई— विदेशी मुद्रा भंडार में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है और पांच जनवरी को समाप्त सप्ताह के दौरान विदेशी मुद्रा भंडार एक अरब 75 करोड़ 80 लाख डालर बढ़कर नए रिकार्ड 411 अरब 12 करोड़ 40 लाख डालर पर पहुंच गया। रिजर्व बैंक द्वारा जारी साप्ताहिक आंकड़ों के अनुसार विदेशी मुद्रा भंडार में बढ़ोतरी मुख्यतः विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियों में इजाफे की वजह से हुई है। विदेशी मुद्रा भंडार में इस मद का मुख्य हिस्सा है। पिछले साल आठ सितंबर को पहली बार विदेशी मुद्रा भंडार 400 अरब डालर को पार किया था। आलोच्य सप्ताह के दौरान विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियां 2.045 अरब डालर बढ़कर 387 अरब 14 करोड़ 90 लाख डालर के बराबर हो गई।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App