विधानसभा अध्यक्ष ने सुनीं समस्याएं

By: Jan 5th, 2018 12:02 am

भूडकलां में जनता दरबार लगाकर किया शिकायतों का निपटान

यमुनानगर— हरियाणा विधानसभा के स्पीकर कंवरपाल ने खिजराबाद हाइडल कालोनी भूडकलां व पीडब्ल्यूडी रैस्ट हाउस छछरौली में जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याएं एवं शिकायतें सुनकर उनका शीघ्र समाधान करने के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जनहित में लोगों की समस्याओं-शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर शीघ्रता से निपटान करें। विधानसभा स्पीकर कंवर पाल ने कहा कि हरियाणा सरकार सबका साथ-सबका विकास की नीति पर चलते हुए विकास कार्यों को बड़ी तेजी से पूर्ण करवा रही है। प्रदेश में भ्रष्टाचार पर अंकुश लगा है व बेटी बचाओ-बेटी पढाओं योजना को सही ढंग से क्रियांविंत किया जा रहा है। विधानसभा स्पीकर ने कहा कि प्रदेश सरकार की सबसे पहली प्राथमिकता लोगों की समस्याओं का समाधान करना है। उन्होंने लोगों का आह्वान किया कि वे सरकार की जनहित योजनाओं को अपनाकर उनका लाभ उठाएं। खुले दरबार में लोगों ने उनके समक्ष अनेकों प्रकार की समस्याएं एवं शिकायते रखीए जिस पर स्पीकर महोदय ने आश्वासन देते हुए कहा कि उनकी समस्याओं का शीघ्र ही समाधान किया जाएगा। जनता दरबार में गांव खिजराबाद निवासी सुरजीत, दिनेश आदि ने घरों व दुकानों के ऊपर से बिजली की तारो को हटवाने, हाफती निवासी कुसुमए कड़कौली निवासी अब्बदुल हमीद, ताबा हसन ने बीपीएल कार्ड बनवाने, ग्राम पंचायत मेघूवाला के गांव बनियावाला के निवासी अंकित गुप्ता, सुलेख चंद ने शहजादवाला की तरफ जाने वाले रास्ते में आने वाली नदी पर बांध बनवानेए पीपली माजरा निवासी मदन ने अंबेडकर भवन बनवाने, ग्राम पंचायत अराईयावाला के गांव चांदपूर माजरी के निवासी रघुबीर सिंह पूर्व सरपंच हृदाराम सिंह, सतपाल सिंह ने पौंटा रोड से खेड़ा मंदिर तक रास्ता पक्का करवाने की मांग रखी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App