विधायक को बताया उदयपुर का दर्द

By: Jan 19th, 2018 12:07 am

चंबा  – जिला मुख्यालय से करीब आठ किलोमीटर की दूरी पर बसे उदयपुर के के भाजपा कार्यकर्ताओं ने सदर विधायक पवन नैयर को ज्ञापन सौपकर पंचायत में लोगों को आ रही विभिन्न तरह की समस्याओं को लेकर अवगत करवाया। भाजपा कार्यकर्ता तिलक राज एवं जय सिंह ने कहा कि उदयपुर गांव से चिकडि़यानी तक बना एक किलोमीटर सड़क मार्ग पूरी तरह से बदतर हालात में है। पिछले वर्ष उक्त एक किलोमीटर सड़क मार्ग पर कोलतार बिछाने का कार्य शुरू हुआ था, लेकिन बजट की कमी के कारण केवल आधा मार्ग तक ही कोलतार बिछाई गई है जिससे यह मार्ग खड्ड बन गया है। आम जन को मार्ग पर आने जाने में काफी दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं। इसके साथ ही उदयपुर और रिंडा पचांयत में  लोगों को बिना फिल्टर के ही पानी की सप्लाई दी जा रही है। बारिश के दिनों में कीचड़ एवं कूड़े भरा पानी नलों में पहुंचता है जिससे लोगों को स्वास्थ्य की चिंता सताने लगती है। उन्होंने कहा कि उदयपुर का बागणू गांव हर रोज कम वोल्टेज की समस्या से जूझ रहा है। लो वोल्टेज से सबसे अधिक परेशानी स्कूली छात्रों को झेलनी पड़ रही है। उन्होंने इस समस्या से भी निजात मांगी है, ताकि परीक्षा के दिनों में छात्रों को पढ़ाई में दिक्कतें पेश न आएं। इसके साथ ही उन्होेंने उदयपुर पंचायत के सरू गावं में चल रहे मिडल स्कूल को अपग्रेड कर के हाई स्कूल बनाने की मांग उठाई है, ताकि छात्रों को शिक्षा ग्रहण करने के लिए दूर न जाना पड़े। उन्होंने विधायक से उपरोक्त सभी मांगों को जल्द हल करने की गुहार लगाई है, ताकि लोगों को इसमें से किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App