विधायक पवन नैयर ने जांचा मेडिकल कालेज

By: Jan 20th, 2018 12:07 am

चंबा – सदर विधायक पवन नैयर ने शुक्त्रवार को मेडिकल कालेज का शुक्रवार को औचक्क निरीक्षण कर मरीजों को दी जा रही सहूलियतों की परख की। उन्होंने मेडिकल कालेज में उपचाराधीन स्मार्ट कार्ड होल्डर मरीजों को बाहर से मंहगी दवाइयां लिखने को लेकर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि मेडिकल कालेज में दवाइयों की उपलब्धता के बावजूद बाहर से मरीजों को दवाइयां खरीदने के लिए बाध्य करने वाले चिकित्सकों के खिलाफ  कार्रवाई की जाए। उन्होंने साथ ही चिकित्सा अधीक्षक डा. विनोद शर्मा को मेडिकल कालेज में स्मार्ट कार्ड होल्डरों को 24 घंटे निःशुल्क दवाइयों की सुविधा उपलब्ध करवाने को लेकर प्रभावी कदम उठाने के निर्देश जारी किए। विधायक के मेडिकल कालेज के औचक निरीक्षण पर पहुंचने की भनक लगते ही स्टाफ  में हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार शुक्रवार सवेरे सदर विधायक पवन नैयर मेडिकल कालेज के औचक निरीक्षण पर पहुंचे। इस दौरान पवन नैयर ने मेडिकल कालेज में उपचाराधीन मरीजों से मुलाकात कर प्रबंधन की ओर से दी जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी जुटाई। मरीजों ने बताया कि उन्हें महंगे दामों पर बाहर से दवाइयां खरीदनी पड़ रही हैं। हालात यह है कि स्मार्ट कार्ड होल्डर मरीजों को भी दवाइयां नहीं मिल पा रही है। मरीजों ने बताया कि उन्हें बाहर से दवाइयां खरीदने को बाध्य किया जा रहा है। इस मुद्दे को लेकर जब पवन नैयर ने मौके पर मौजूद सीएमओ डा. वाईडी शर्मा व चिकित्सा अधीक्षक डा. विनोद शर्मा से पूछा कि मेडिकल कालेज में तमाम जीवनरक्षक दवाइयों की उपलब्धता के बावजूद मरीजों को बाहर से दवाइयां क्यों लिख जा रही हैं। मगर वे कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। उन्होंने स्मार्ट कार्ड धारक मरीजों को बाहर से दवा लिखने वाले चिकित्सकों व स्टोर कीपर से जवाब तलबी करने को भी कहा। पवन नैयर ने उन्हें सुनिश्चित बनाने को कहा कि मरीजों को मेडिकल कालेज में ही निःशुल्क दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि यह भी सुनिश्चित किया जाए कि सरकार की हरेक स्वास्थ्य योजना का पात्र तक लाभ पहुंचे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App