विधायक राजेंद्र गर्ग को बताई किसानों-बागबानों की समस्याएं

By: Jan 1st, 2018 12:05 am

घुमारवीं — रविवार को ग्रामीण किसान एवं जनसंघर्ष समिति घुमारवीं में बैठक कर हि.प्र में नई सरकार बनने पर बधाई संदेश दिया। बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ उपाध्यक्ष रणजीत सिंह ठाकुर व किसान नेता एवं महासचिव बृज लाल शर्मा ने की। संघर्ष के पदाधिकारियों में उपाध्यक्ष बीडी शर्मा, सलाहकार संत राम कौंडल, राम प्रकाश वशिष्ठ मुख्य सलाहकार सोहन सिंह पटियाल, सहसचिव हेमराज शर्मा, रतन सिंह, राम प्रकाश, महंत राम, रतन सिंह, लौंगू राम, लेखराम, दलेर सिंह, राजेंद्र कुमार, सुभाष ठाकुर, सुंदर राम, रतनी देवी, शशि, ध्यानी देवी, शंकुतला देवी, रोशनी देवी, कांता देवी आदि कई पदाधिकारियों ने घुमारवीं चुनाव क्षेत्र के नवनिर्वाचित विधायक भाजपा के राजेंद्र गर्ग व सदर चुनाव क्षेत्र से विधायक सुभाष ठाकुर को मिठाई व पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की बधाई दी। संघर्ष समिति ने घुमारवीं के विधायक राजेंद्र गर्ग को घुमारवीं विस क्षेत्र के किसानों और बागबानों की समस्याओं को लेकर अवगत करवाया गया, जिसमें संशोधित टीसीपी एक्ट में रहे गांवों को बाहर करना, जंगली जानवरों व आवारा पशुओं, घुमारवीं अस्पताल में 17 सालों से अल्ट्रा साउंड की मशीन को चलाने के लिए रेडियालॉजिस्ट का प्रावधान करना तथा विशेषज्ञ चिकित्सकों का प्रबंध करवाना आदि समस्याओं को लेकर अवगत करवाया तथा शीघ्र निवारण की मांग की। इस अवसर पर विधायक राजेंद्र गर्ग ने आश्वासन दिया कि समय रहते किसानों की सभी समस्याओं को चरणबद्ध तरीके से हल कर दिया जाएगा। वहीं समिति मुख्यमंत्री के ओएसडी महेंद्र धर्माणी व सीएम के राजनीतिक सलाहकार त्रिलोक जम्वाल को भी बधाई दी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App