विराट ब्रिगेड की ‘फ्रीडम’ में बाधा पांच अफ्रीकी खिलाड़ी

By: Jan 3rd, 2018 12:08 am

नई दिल्ली— दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम ने अपनी जमीन पर ही नहीं, बल्कि विदेशी दौरों पर भी कमाल का प्रदर्शन किया है। भारत के खिलाफ पांच जनवरी से शुरू होने जा रही तीन टेस्टों की सीरीज में भी उसकी टीम में कई जबरदस्त खिलाड़ी मौजूद हैं, जो विराट कोहली एंड कंपनी को ‘फ्रीडम’ से नहीं खेलने देंगे। दक्षिण अफ्रीका की टीम में पांच ऐसे खिलाड़ी हैं, जो इस सीरीज में टीम इंडिया के लिए खतरा बन सकते हैं। युवा तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा टेस्ट सीरीज में भारतीय बल्लेबाजों के लिए सबसे बड़ी चुनौती साबित हो सकते हैं। अनुभवी तेज गेंदबाज वर्नोन फिलैंडर व टार गेंदबाज मोर्ने मोर्केल शानदार फॉर्म में हैं। लंबे समय बाद पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स की वापसी के बाद अफ्रीकी टीम को और मजबूती मिली है। टीम इंडिया को दक्षिण अफ्रीका के जिस बल्लेबाज के लिए विशेष रणनीति बनानी होगी वह हैं एडेन मार्करम। भारत दुनिया की नंबर एक टेस्ट टीम के तौर पर अफ्रीका दौरे पर गई है, जबकि मेजबान रैंकिंग में दूसरे पायदान पर हैं। स्टार बल्लेबाज विराट के नेतृत्व में भारत जहां युवा खिलाडि़यों पर काफी भरोसा कर रही है तो वहीं यह दो वर्षाें में पहला मौका है, जब दक्षिण अफ्रीका ने मौजूदा फ्रीडम सीरीज के लिए अपनी पूरी मजबूत टीम उतारी है। कप्तान फाफ डू प्लेसिस जहां चोट के बाद वापसी कर रहे हैं तो लंबे अर्से बाद दुनिया के पूर्व नंबर एक तेज गेंदबाज डेल स्टेन और धाकड़ सलामी बल्लेबाज एबी डीविलियर्स की भी वापसी ने भी दक्षिण अफ्रीकी खेमे में अनुभवी खिलाडि़यों की संख्या बढ़ा दी है। अनुभवी ऑलराउंडर क्रिस मौरिस भी अब फिट हैं और संभवतः टीम का हिस्सा होंगे, जिन्हें राम स्लेम सीरीज के दौरान चोट लगी थी। दक्षिण अफ्रीकी टीम के लिए अब भले ही चयन सिरदर्द हो, लेकिन उसके पास सभी बढि़या विकल्प हैं। कप्तान प्लेसिस की वापसी के अलावा तेम्बा बावूमा भी अच्छी लय में हैं, वहीं एडेन मारक्रम भी एल्गर के साथ ओपनिंग जोड़ी के रूप में अच्छा कर रहे हैं। नंबर तीन पर अफ्रीकी टीम के पास हाशिम अमला, कप्तान प्लेसिस, बावूमा और क्विंटन डी काक जैसे जबरदस्त बल्लेबाज हैं, वहीं टेस्ट में डीविलियर्स की वापसी ने उसके बल्लेबाजी क्रम को और मजबूत कर दिया है तो निचले क्रम में क्रिस मौरिस और वेर्नाेन फिलेंडर अच्छे खिलाड़ी हैं। अफ्रीका की उछाल भरी तेज गेंदबाजी पिचों पर हमेशा ही भारतीय बल्लेबाज कमजोर हो जाते हैं और पिछले कुछ दिनों से मेहमान टीम के खिलाड़ी अफ्रीका में उछाल भरी पिचों पर खेलने का अभ्यास कर रहे हैं।

‘फ्रीडम सीरीज’ प्रोमो में बापू की झलक

नई दिल्ली— भारत और दक्षिण अफ्रीका की स्वतंत्रता के लिए ब्रिटिश राज के खिलाफ अहिंसा की लड़ाई और राष्ट्रपति महात्मा गांधी के योगदान की खूबसूरत और ऐतिहासिक झलक के साथ दोनों मुल्कों के क्रिकेट के लिए जुनून ने पांच जनवरी से शुरू होने वाली ‘फ्रीडम सीरीज 2018’ के प्रोमोशन वीडियो को खास बना दिया है।  भारत की आजादी के पुरोधा महात्मा गांधी का भी दक्षिण अफ्रीका से नाता रहा है और ऐसे में दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड(सीएसए) ने टेस्ट सीरीज से पहले जो प्रोमोशनल वीडियो जारी किया है, उसमें दोनों देशों के इतिहास की बेहतरीन झलक दिखाई दी। इस प्रोमो में बापू की झलक दिखाई देती है। इस प्रोमो को यू-ट््यूब पर देखा जा सकता है, जिसे प्रोटीज क्रिकेट की ओर से जारी किया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App