विराट साहस के बाद बिगड़ा खेल

By: Jan 16th, 2018 12:08 am

भारत के 307 रन, आखिरी सेशन में बारिश संग डीविलियर्स-एल्गर पड़े भारी

सेंचुरियन – कप्तान विराट कोहली की साहस भरी 153 रनों की पारी के बावजूद भारतीय टीम सोमवार को दूसरे टेस्ट मैच में तीसरे दिन 307 रन बनाकर आउट हो गई। टीम इंडिया ने सोमवार को दूसरे दिन के स्कोर पांच विकेट पर 183 रन से आगे खेलना प्रारंभ किया और उसकी पारी लंच के बाद 92.1 ओवर में 307 रन पर सिमट गई। आखिरी विकेट के रूप में विराट कोहली आउट हुए। पहली पारी के आधार पर दक्षिण अफ्रीकी टीम को 28 रन की अहम बढ़त मिली है। चाय के बाद बारिश शुरू हो गई और खेल रुका। इसके बाद खराब रोशनी के कारण तीसरे दिन का खेल रद्द होने से पहले दक्षिण अफ्रीका ने दूसरी पारी में दो विकेट पर 90 रन बना लिए थे। डीन एल्गर 36  रन और एबी डीविलियर्स 50 रन बनाकर क्रीज पर डटे थे। अफ्रीकी टीम भारत पर 118 रन की बढ़त बना चुकी है। इस तरह टीम इंडिया का खेल तीसरे दिन कप्तान विराट कोहली के शानदार शतक के बावजूद बारिश के साथ एल्गर और डीविलियर्स ने बिगाड़ दिया।

सचिन का रिकार्ड ध्वस्त

भारतीय कप्तान और स्टार खिलाड़ी विराट कोहली ने टेस्ट करियर की 109 पारियों में 21 शतक जड़ने के साथ दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के रिकार्ड को तोड़ दिया है। विराट ने जहां 21 शतक बनाने के लिए 109 पारियों का सहारा लिया तो वहीं सचिन ने 110 पारियों में अपने टेस्ट करियर में 21 शतक लगाए थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App