शरोगी-करथू-धारडा में पानी की किल्लत

By: Jan 17th, 2018 12:05 am

बंजार— ग्राम पंचायत चैहणी के उपमंडल मुख्यालय बंजार से सटी ग्रामीण बस्तियों शरोगी, करथू, धारडा, थाचाधार, गड़वाह आदि के बाशिंदो को अपनी पंचायत का विधायक बनने के बावजूद भी पानी की बूंद-बूंद के लिए तरसना पड़ रहा है। स्थानीय बस्तियों के बाशिंदे गुरमीत पाल, नीटू, रमेश, भुवनेश्वर नेगी, महेश व राजू आदि का कहना है कि हमारी इन बस्तियों में वैसे तो पिछले कई वर्षों से पेयजल की किल्लत से जूझना पड़ रहा है, लेकिन पिछले एक सप्ताह में हमारे नलों में पानी की बूंद नहीं आई है। उन्होंने बताया कि इन बस्तियों की पेयजल की समस्या के शीघ्र समाधान के बारे में हमने 14 जनवरी को ग्राम पंचायत चैहणी की ग्राम सभा में भी इस विषय को प्रमुखता से उठाया था और खुशी की बात यह है कि इस ग्रामसभा में विधानसभा बंजार के विधायक सुरेंद्र शौरी भी मौजूद थे। दुख इस बात का है कि, जिस पंचायत का विधायक सताधारी पार्टी से संबंधित हो अगर उस पंचायत के बाशिंदों की जनहित संबंधि शिकायत को विभाग रद्दी की टोकरी में डाले उससे थोड़ा दुख होता है। ग्राम पंचायत के रोहलो वार्ड के गुरमीत पाल, नीटू, रमेश, भवनेश्वर नेगी, महेश व राजू ने संयुक्त बयान में कहा कि हमारी बस्ती में बीते छह दिनों से पानी न होने संबंधित शिकायत स्वयं हमने सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग के उपमंडल कार्यालय बंजार में की थी। इस पेयजल योजना में कार्यरत फीटर ने शिकायत के उपरांत ग्रामीणों को बताया कि अगर विभाग इन बस्तियों के लिए पाइप लाइन बिछाएगा। उसके बाद ही पर्याप्त मात्रा में पेयजल उपलब्ध हो पाएगा। गौरतलब है कि उपरोक्त बस्तियों की महिलाओं ने दिवंगत कैबिनेट मंत्री कर्ण सिंह के समक्ष इस विषय में शिकायत की थी। तब मंत्री ने एसडीएम बंजार, अधिशाषी अभियंता सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग मंडल शमशी, सहायक अभियंता आईपीएच बंजार की अध्यक्षता वाली कमेटी गठित की थी। तबसे लेकर आज तक इन बस्तियों में वर्षों पुरानी पेयजल समस्या का निपटारा करने में असफल रहा। ग्रामीणों का कहना है कि अब हमें पूरी उम्मीद है कि हमारे विधायक इस विषय पर कड़ा संज्ञान लेंगे और संबंधित विभाग को इस विषय में शीघ्र कार्रवाई अमल में लाने के  निर्देश देंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App