शिक्षा विभाग के कर्मियों को नहीं मिलेगी छुट्टी

By: Jan 2nd, 2018 12:01 am

शिमला – हिमाचल प्रदेश  के  शीतकालीन सत्र के मध्यनजर शिक्षा विभाग ने जिलों के सभी उपनिदेशकों सहित कर्मचारियों की छुट्टियों पर रोक लगा दी है। शिक्षा  विभाग की ओर से जारी निर्देशों के अनुसार नौ से लेकर 12 जनवरी तक किसी भी जिला के  उपनिदेशक व विभाग के अन्य कर्मचारी भी छुट्टियों पर  नहीं जा सकते। शिक्षा विभाग ने सभी जिलों के सभी उपनिदेशकों को निर्देश जारी किए है कि वे अपने-अपने विभाग व स्कूलों का पूरा ब्यौरा मुख्यमंत्री कार्यालय में भेजें, ताकि पता चल सके कि उनके जिला के स्कूलों में शिक्षकों व कर्मचारियों के कितने पद खाली पड़े हैं। इसके अलावा शिक्षा  विभाग में भी खाली पड़े पदों का भी ब्यौरा समय पर सरकार तक पहुंचाने के निर्देश दिए गए हैं। शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार विधानसभा सत्र तक वे अधिकारी अपने कार्यालय में ओवर टाइम करें, ताकि सत्र शुरू होने से पहले अपने विभागों का पूरा ब्यौरा मुख्यमंत्री कार्यालय तक पंहुच सके।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App