शॉर्ट सर्किट से हादसे का बढ़ा खतरा

By: Jan 1st, 2018 12:05 am

भोरंज — उपमंडल भोरंज के विभिन्न कस्बों सुलगवान, धमरोल, जाहू, लदरौर, बस्सी, पट्टा, भोरंज, महल, लुद्दर महादेव, तरक्वाड़ी, ताल, ढोह, चंदरूही भोटा में बिजली की तारों का रखरखाव सही नहीं है। अब इसे विद्युत विभाग में तकनीकी कर्मचारियों की कमी समझें या फिर रखरखाव के लिए समय का अभाव। जहां ट्रांसफार्मर पर कई जगह बिजली की तारों को न तो विभाग ने सही ढंग से जोड़ा है और न ही फ्यूज बॉक्स को ढका है। ऐसे में किसी भी समय कोई बड़ा हादसा हो सकता है। अनकवर तारों से मकान और बिजली केखंभों में शॉर्ट सर्किट होने से कोई भी हादसा हो सकता है। यहां तारें जरा सी बारिश होने पर स्पार्क करना शुरू कर देती हैं और बारिश में खतरा और बढ़ जाता है। न तो बिजली विभाग के आला अधिकारी और न ही फील्ड कर्मचारी इन लाइनों की जांच करते हैं। इन लाइनों को सुधारने के लिए कोई विभागीय कार्रवाई अमल में नहीं लाई जाती है। इस कारण जनता में भारी रोष व्याप्त है। कई कस्बों में तारों का मकड़जाल इस तरह उलझा है कि कभी भी कस्बों में बड़ी दुर्घटना हो सकती है और कोई भी ग्रामीण करंट की चपेट में आ सकता है, लेकिन विभाग क्यों लापरवाह बना हुआ है। यह चिंतनीय पहलू है। विभाग के पास कई ऐसी शिकायतें हैं जहां ग्रामीणों के घर के ऊपर से मेन लाइनें गुजारी गई हैं। यहां हर समय दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है। न तो विद्युत विभाग इन तारों को हटाने की जहमत उठाता है और न ही तारों की पेस्टिंग ठीक ढंग से की गई है। कई जगह ट्रांसफार्मर खस्ताहाल हैं तो कई जगहों पर फ्यूज बॉक्स नहीं हैं। स्थानीय लोगों ने विभाग से मांग की है कि शीघ्र बिजली की तारों का रखरखाव सुचारू किया जा जाए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App