संगड़ाह अस्पताल भवन का काम रुका

By: Jan 3rd, 2018 12:05 am

संगड़ाह – पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा शिलान्यास के सवा छह साल बाद भी तैयार न हो सके संगड़ाह अस्पताल भवन का निर्माण कार्य गत माह से एक बार फिर रुक गया है। हालांकि विभाग के अनुसार इसी माह दोबारा निर्माण कार्य शुरू करवाया जाएगा। 5.40 करोड़ के इस भवन का शिलान्यास 13 अक्तूबर, 2011 को तत्कालीन मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल द्वारा किया गया था तथा गत 11 अगस्त, 2016 को स्थानीय विधायक एवं पूर्व सीपीएस लोक निर्माण द्वारा दोबारा उक्त भवन का भूमि पूजन किया गया। वर्ष 2011 में शिलान्यास होने व जमीन तथा बजट उपलब्ध होने के बावजूद पांच वर्ष तक इस भवन का निर्माण कार्य शुरू न होने के मुख्य कारण राजनीतिक इच्छाशक्ति का अभाव, संबंधित राजस्व अधिकारी द्वारा अस्पताल की पांच बीघा भूमि के इंतकाल की प्रक्रिया लंबित रखा जाना व टेंडर न होना रहे। अगस्त, 2016 में दोबारा भूमि पूजन के बाद से अब तक हालांकि विभाग के अनुसार उक्त भवन का करीब 40 फीसदी निर्माण कार्य पूरा हो चुका है, मगर डेढ़ साल की निर्माण अवधि समाप्त होने के बावजूद कछुआ चाल से बन रहे इस भवन का निर्माण कार्य इस साल भी पूरा होने की उम्मीद नहीं लगती। भवन का निर्माण कार्य लंबित रखने वाले ठेकेदार को हालांकि विभाग द्वारा दो नोटिस भी दिए जा चुके हैं, मगर गत माह से एक बार फिर निर्माण स्थल से ठेकेदार की लेबर गायब है। अस्पताल भवन लंबित होने तथा मौजूदा पुराने भवन में कमरों के अभाव में तीनों वार्ड में केवल 15 बिस्तर मौजूद हैं, जबकि प्रतिदिन यहां 30 से 35 मरीज दाखिल रहते हैं। भवन न बनने से जहां एक एक बिस्तर पर दो-दो मरीज का इलाज होना आम बात है, वहीं विभाग को दवाइयों के स्टोर के लिए भी निजी भवन किराए पर लेने पड़ रहे हैं। इतना ही नहीं पिछले चार माह से अस्पताल की एक्स-रे मशीन खराब होने व इसकी मरम्मत की गुंजाइश न होने के बावजूद विभाग के अधिकारी नया भवन तैयार होने पर ही नई मशीन लगाने की बात कह रहे हैं। एक्स-रे मशीन खराब होने के चलते स्थानीय लोगों को प्राइवेट लैब में एक्स-रे करवाने के लिए 250 रुपए देने पड़ रहे हैं, जबकि अस्पताल में चार माह पूर्व तक मात्र 40 रुपए में एक्स-रे हो रहे थे। खंड स्वास्थ्य अधिकारी संगड़ाह डा. संदीप शर्मा के अनुसार मौजूदा अस्पताल भवन में जगह के अभाव के चलते नहीं एक्स-रे मशीन लगाने के लिए नया भवन का तैयार होने का इंतजार किया जा रहा है। लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता संगड़ाह रजनीश बंसल व अधिशाषी अभियंता केएल चौधरी के अनुसार गत माह अस्पताल भवन का निर्माण कार्य कर रहे ठेकेदार की लेबर चली गई है तथा एक हफ्ता बाद तक दोबारा निर्माण कार्य शुरू करवाने को ठेकेदार को कहा जा चुका है। उन्होंने कहा कि उक्त ठेकेदार को विभाग द्वारा नोटिस भी दिए जा चुके हैं तथा आगामी जून माह में निर्माण अवधि समाप्त होने तक भवन तैयार न होने पर इसके री-टेंडर की प्रक्रिया शुरू करवाई जा सकती है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App