संसद में मनमोहन-सोनिया के बीच बैठे आडवाणी

By: Jan 30th, 2018 12:03 am

नई दिल्ली – संसद का बजट सत्र शुरू हो गया है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शुक्रवार सुबह 11 बजे संयुक्त सत्र को संबोधित किया। कोविंद ने अपने अभिभाषण में केंद्र सरकार की उपलब्धियों का बखान किया, आने वाले एजेंडे को भी बताया। इस दौरान संसद में दोनों सदन के सांसद मौजूद रहे। अभिभाषण के दौरान एक ऐसी तस्वीर भी सामने आई जो काफी दिलचस्प थी। अभिभाषण सुनने के लिए सभी नेता हॉल में थे। सबसे आगे की पंक्ति में कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के बीच में बीजेपी दिग्गज और पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी बैठे थे। उनके साथ वाली ही बाहिनी सीट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, वित्त मंत्री अरुण जेटली और राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद बैठे थे। सोनिया-आडवाणी-मनमोहन के दाहिने तरफ कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और लोकसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे बैठे थे। पक्ष और विपक्ष की राजनीति के बीच सदन में एक साथ नेताओं का बैठना कोई नई बात नहीं है। इससे पहले भी कई दफा ऐसी तस्वीरें सामने आई हुई हैं।

पार्टी के मार्गदर्शक

गौरतलब है कि लालकृष्ण आडवाणी को 2014 चुनाव के बाद से ही बीजेपी ने मार्गदर्शक मंडल में शामिल कर दिया था। वहीं कांग्रेस में भी राहुल गांधी के कमान संभालने के बाद सोनिया गांधी ने अध्यक्ष पद छोड़ दिया था.। वहीं मनमोहन सिंह भी राज्यसभा के अलावा कुछ बड़े मौकों पर ही सामने आते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App