सड़क को तरसा जेजवीं

By: Jan 3rd, 2018 12:05 am

शाहतलाई – मुख्यमंत्री सड़क निर्माण योजना के अंतर्गत 250 आबादी वाले हर गांव को सड़क से जोड़ने की सरकार की प्राथमिकता रहती है, लेकिन लोक निर्माण विभाग की लंबी प्रक्रिया के चलते  पिछड़ा कोटधार क्षेत्र जेजवीं के ग्राम सिलवीं को अभी भी सड़क सुविधा न बन पाने के कारण दिक्कत झेलनी पड़ रही है। ग्राम वासियों को इस सुविधा के न होने के कारण अभी भी बीमार इत्यादि को पालकी के सहारे मुख्य सड़क तक पहुंचाना पड़ता है। वहीं पर मकान सामग्री इत्यादि को खच्चरों या ढुलवानना पड़ रहा है। अगर गांव में कोई हादसा हो जाए तो लोगों को सड़क सुविधा न होने के कारण काफी नुकसान झेलना पड़ता है। उल्लेखनीय है कि 31 दिसंबर रविवार रात को इसी गांव के संतराम आयु 80 वर्षीय के साथ दो बेटे टेकचंद और महाजन के परिवारों का गैस सिलेंडर फटने के कारण रिहायशी मकान के चार कमरे पूरी जलकर राख हो गए। ग्रामीणों का मानना है कि अगर लोक निर्माण विभाग ने उक्त योजना के अंतर्गत पड़ी सड़क को लेकर थोड़ी चुस्ती दिखाई होती तो शायद यह सड़क तैयार हो जाती। उक्त आगजनी की इस घटना में इस परिवार के पास शरीर को ढकने के लिए कपड़े भी नहीं रहे हैं । जोकि ग्रामीण बोरू राम ने दिए है वहीं पर आर्थिक तौर से पूरी तरह गरीब इस परिवार को स्थानीय पंचायत प्रधान रीना पुंडीर ने भी अपनी ओर से एक हजार रुपए की राशि दी है। पीडि़त संतराम के परिवार का गुजारा बड़े बेटे टेक चंद का दिहाड़ी लगाकर व महाजन मोटर बोट चलाकर कर रहे हैं, लेकिन अब इस परिवार को दिन रात यह चिंता सताए जा रही है किस प्रकार आशियाने को  खड़ा किया जाए। इनका इस रोजी-रोटी से परिवार का ही गुजारा बड़ी मुश्किल से चलता है। वहीं पर भूमि से भी होने वाली फसलों को जंगली जानवर तबाह कर देते हैं। कृषि से भी बड़ी मुश्किल से अपने ही परिवार का अनाज निकलता है। ग्रामीणों में इस बात को लेकर रोष है कि अगर विभाग  जल्द इस  सड़क का निर्माण कर देता तो शायद आगजनी से पीडि़त परिवार का 14 लाख रुपए के करीब हुए नुक्सान में कुछ न कुछ बचाया जा सकता था। सड़क सुविधा न होने के कारण और पानी को वहां पर पहुंचाया नहीं जा सकता था इसलिए ग्रामीणों का घटना स्थल पर हुआ इकट्ठा जमवाड़ा भी मात्र बेबस और लाचार बिना पानी के देखता ही रह गया। ज्ञात रहे इस सड़क को चालू वित्त वर्ष 2016-17 में लोक निर्माण विभाग के पास तीन लाख रुपए एक किलोमीटर सड़क के लिए स्वीकृत भी हो चुके है। लोगों में विभाग के प्रति गहरा रोष है कि बजट के बावजूद भी इस सड़क का निर्माण अभी तक नहीं हो पाया है जबकि स्थानीय पंचायत प्रधान रीना पुंडीर ने बताया की ग्रामीणों ने सड़क को देने के लिए भूमि देने के लिए तैयार है। इस संबंध में राजस्व विभाग के पटवारी ने मौके पर आए हैं और सड़क के संबंध में औपचारिकताएं कुछ माह पहले कर दी गई है। पीडि़त परिवार के सदस्य संतराम, टेक चंद, महाजन व अन्य ग्रामीण कमल, भाग सिंह, जमुना देवी, बोरू राम, श्याम लाल, विद्या प्रकाश, बेली राम और पंचायत समिति सदस्य कौशल्या देवी इत्यादि ने भी लोक निर्माण विभाग से मांग की है कि शीघ्र इस समस्या का समाधान कर सरकार द्वारा स्वीकृत राशि को खर्च कर दिया जाए, ताकि लोगों को सुविधा रहे। उधर, -डिवीजन लोक निर्माण विभाग के कार्यालय कलोल में सहायक अभियंता बलदेव ठाकुर ने बताया कि इसके लिए राशि स्वीकृत हो चुकी है, लेकिन सड़क को दी जाने वाली भूमि के लिए थोड़ी समस्या आ रही है जिस वजह से यह कार्य रुका हुआ है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App