सड़क हादसों में 10 की मौत

By: Jan 2nd, 2018 12:02 am

होशियारपुर, अमृतसर – पंजाब में अलग-अलग सड़क हादसों में दस लोगों की मौत हो गई। पहला हादसा होशियारपुर में हुआ, जबकि दूसरा हादसा अमृतसर और तीसरा तरनतारन में हुआ। जानकारी के मुताबिक, पंजाब के होशियारपुर में रविवार रात दो कारों की टक्कर में दो महिलाओं समेत तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि टक्कर बस्सी वजीद गांव में हुई। मृतकों की शिनाख्त नील नलोया गांव की सुरिंदर कौर (45), हरजिंदर सिंह और उनकी पत्नी कुलविंदर कौर के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार सुरिंदर कौर और हरजिंदर सिंह की रात को ही भुंगा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मौत हो गई थी, जबकि कुलविंदर ने सोमवार सुबह होशियारपुर के  सामान्य अस्पताल में दम तोड़ा, जहां एक लड़की समेत अन्य घायलों का इलाज चल रहा है। वहीं, तरनतारन में नए बन रहे राष्ट्रीय मार्ग पर ट्रक और कार की टक्कर हो गई। इससे कार में सवार एक महिला सहित तीन लोगों की मौत हो गई और एक लड़की घायल हो गई। हादसे का शिकार हुआ परिवार मोगा का है। हादसा जिला के प्रबंधकीय कांप्लेक्स के पास हुआ। कार हरीके पत्तन की ओर से तरनतारन आ रही थी। वह राष्ट्रीय मार्ग पर अलादीनपुर के पास पहुंची तो उसकी सामने से आ रहे ट्रक से टक्कर हो गई। ट्रक तरनतारन से हरीके पत्तन की ओर जा रहा था। सड़क किनारे ट्रकों की कतार खड़ी थी और इसी कारण अचानक सामने आने के बाद दोनों वाहनों के चालकों बचाव का रास्ता नहीं मिला। हादसे में कार सवार महिला समेत तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई। कार में सवार एक लड़की घायल हो गई और उसे अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। मारे गए लोग मोगा की न्यू गीता कालोनी के रहने वाले थे। हादसे में मारे गए लोगों की पहचान भगवान दास और उनकी पत्नी सरोज रानी के रूप में हुई है। उनकी कार का चालक भी मारा गया। उधर, अमृतसर में जालंधर-अमृतसर नेशनल हाई-वे पर ब्यास के पास फ्लाइओवर चढ़ते समय गन्ने से ओवरलोडिड ट्राली हुक टूट जाने से पीछ आ रही कार पर जा गिरी। सोमवार को हुए भयंकर हादसे में दो मासूम सहित चार लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।  मरने वालों की पहचान सुरजीत, जपजोत, नूर और सिमरनजीत कौर के रूप में हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App