सड़क होती… तो बच जाते आशियानें

By: Jan 12th, 2018 12:05 am

देवठी पंचायत के धार गांव तक नहीं सुविधा,  घटना के समय खेतों में कर रहे थे सभी काम

आनी – देवठी पंचायत के धार गांव तक अगर सड़क की सुविधा होती तो शायद आज भाइयों की कड़ी मेहनत से तैयार हुआ आशियाना यहां बच जाता।  कुदरत को शायद कुछ और ही मंजूर था। गुरुवार दोपहर के समय अचानक आनी के देवठी पंचायत के धार गांव में दो मंजिला मकान में हुईआगजनी की घटना में दो भाइयों का मकान देखते ही देखते आग की भेंट चढ़ गया। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने की काफी कोशिश की, लेकिन फिर भी मकान को जलने से कोई बचा न सका। यही नहीं, जब आगजनी की घटना पेश आई तो उस समय घर के सदस्य खेतों में कार्य कर रहे थे। इसी बीच अचानक घर में आग लग गई। ग्रामीणों के अनुसार अगर गांव तक सड़क की सुविधा होती तो शायद दमकल विभाग के आने पर आग पर काबू पाया जा सकता था, लेकिन सड़क सुविधा से महरूम गांव के लोगों को आज इस तरह से खामियाजा भुगतना पड़ा है। वहीं, आग पर काबू पाने के लिए ग्रामीणों को यहां मजबूरन पानी की पाइपों को तोड़ना पड़ा, लेकिन फिर भी लोगों की यह मेहनत आग पर काबू पाने में असफल रही। आग पर काबू पाने के लिए लोगों के पास सुविधा के कमी होने के चलते ग्रामीणों सहित प्रभावित परिवार के सदस्य यूं ही मूक दर्शक बने रहे और धू-धू कर अपने आशियाने को जलता देखते रहे। हालांकि प्रभावितों को राहत राशि दी गई है, लेकिन वह भी न के बराबर ही है। यहां धर्मशाला में चल रहे विधानसभा सत्र के चेलते अभी स्थानीय विधायक भी प्रभवितों का हाल जानने के लिए मौके पर नहीं पहुंच सके। ग्रामीणों ने यहां नराजगी जाहिर की है कि कई सालों से वे गांव के लिए सड़क की मांग कर रहे हैं, लेकिन अभी तक सड़क की सुविधा गांव तक न पहुंच पाने के चलते लोगों को इस तरह की घटनाओं का सामना करना पड़ रहा है। लोगों को इस बार नई भाजपा सरकार से काफी उम्मीदें हैं। लोगों की मानें तो चुनाव से पहले जो वादे किए हैं। अब उन्हें निभाने का भी समय आ गया है, लेकिन अब भी अगर उनकी जायज मांगों को पूरा नहीं किया गया तो इसका खामियाजा आगे सरकार व उनके जनप्रतिनिधियों को भुगतना पड़ सकता है। बता दें कि 26 जनवरी को लेकर राज्य स्तरीय कार्यक्रम आनी में ही आयोजित होना है। ऐसे में मुख्यमंत्री भी सीएम बनने के बाद आनी का पहली बार दौरा करेंगे। ऐसे में गांव के लोग यहां मुख्यमंत्री से मिलकर गांव तक सड़क की मांग को रखने वाले हैं। देखना यह है कि नई सरकार व नए मुख्यमंत्री ग्रामीणों की मांग को पूरा कर पाते हैं या नहीं। या फिर हर बार की सड़क सुविधा से महरूम गांवों को आगे भी इस तरह की घटना का सामना करना होगा। बता दें कि जिला कुल्लू में अभी भी कई गांव ऐसे हैं, जहां तक सड़क सुविधा नहीं है। इस तरह की आगजनी की घटना के दौरान काफी अधिक दिक्कतों का सामना ग्रामीणों को करना पड़ता है। दमकल विभाग के वाहन गांव तक पहुंच न पाने के चलते लोग अपने घरों को छोड़ खुले आसमां तले रहने को मजबूर हो जाते हैं। अब जिला कुल्लू में कई ऐसे गांव हैं, जहां पर सड़क सुविधा गांव तक न होने के चलते पूरे का पूरे गांव आग की भेंट चढ़ गए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App