सतौन-शिलाई 48 घंटे ब्लैक आउट

By: Jan 16th, 2018 12:05 am

शिलाई— बीते दो दिनों से सब-डिवीजन सतौन व शिलाई के अंतर्गत आने वाले लगभग 120 गांव में आधी रात से बिजली गुल होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। यहां आधी रात के बाद बिजली गुल हो जाती है और दूसरे दिन शाम तक ही आ पाती है। यही नहीं बिजली आने के बाद बार-बार बंद होती है। इस खराबी को बिजली बोर्ड दो दिनों में भी सही नहीं कर पाया है। लोगों ने मांग की है कि बिजली बोर्ड इस खराबी को तुरंत दुरुस्त करे। शनिवार आधी रात को पांवटा से सतौन व शिलाई को जोड़ने वाली बिजली के 33 केवी की लाइन में आई खराबी के चलते बीते 48 घंटों से क्षेत्र में ब्लैक आउट चल रहा है। क्षेत्र की 40 पंचायतों के लगभग 16 हजार उपभोक्ता बिना बिजली के इससे हाड़ कंपा देने वाली ठंड में जीने को विवश हैं। शिलाई क्षेत्र के समाजसेवी हीरा सिंह वरफाईक, रमेश कुमार, वीरेंद्र सिंह, सुंदर सिंह, आत्मा राम, विजय सिंह, भाव सिंह कपूर, संतराम शर्मा सहित क्षेत्र के सैकड़ों उपभोक्ताओं का कहना है कि इन दिनों सर्दी से निजात पाने के लिए लोगों को बिजली की बेहद जरूरत होती है, लेकिन पिछले दो दिनों से आधी रात को बिजली गुल हो जाती है और अगले दिन शाम को ही आती है। बिजली बोर्ड के प्रति रोष प्रकट करते हुए ग्रामीणों ने कहा है कि बिजली आने के बाद भी बार-बार जाती रहती है। इसे हाड़ कंपा देने वाली इस ठंड में लोगों को बेहद मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। उधर, इस संबंध में उपमंडल शिलाई के अतिरिक्त सहायक अभियंता अनिल शर्मा ने बताया कि गोंदपुर शिलाई 33 केवी की विद्युत लाइन में खराबी आने की वजह से लाइन ठीक नहीं हो पा रही है। बिजली को दुरुस्त करने का काम युद्ध स्तर पर जारी है। जल्द ही खराबी ठीक कर बिजली सुचारू रूप से चालू कर दी जाएगी।

आपूर्ति बहाल न हुई तो करेंगे प्रदर्शन

ग्रामीणों ने बिजली बोर्ड के प्रति रोष प्रकट करते हुए कहा कि 48 घंटों से भी ज्यादा समय हो चुका है, लेकिन बिजली बोर्ड इस खराबी को दुरुस्त नहीं कर पा रहा है। लोगों ने मांग की है कि यदि जल्दी इस खराबी को दुरुस्त कर विद्युत आपूर्ति बहाल न की गई, तो ग्रामीण बिजली बोर्ड के विरुद्ध सड़कों में उतरकर धरना-प्रदर्शन करेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App