सरकार को सौंपेंगे मांगों का पिटारा

By: Jan 2nd, 2018 12:01 am

हिमाचल शिक्षक मंच ने खाली पद भरने को भी उठाई आवाज

धर्मशाला – हिमाचल शिक्षक मंच ने प्रदेश सरकार से शिक्षकों की लंबित मांगों पर उचित कदम उठाने की मांग की है। मंच ने प्रदेश सरकार से मिल कर शीघ्र ही विभिन्न विषयों पर एक विस्तृत मांग पत्र सौंपने  व कार्ययोजना बनाने का निर्णय लिया है। मंच ने प्रदेश में शिक्षा उपनिदेशकों के रिक्त पड़े लगभग एक दर्जन पदों पर शीघ्र पदोन्नतियां देने की मांग की है। साथ ही उच्चतम न्यायालय के भूतपूर्व सैनिकों की वरिष्ठता को समाप्त करने के आदेशों को प्रदेश सरकार से शीघ्र लागू करने व ऐसे पदों पर कार्यरत व्यक्तियों को तुरंत उनके मूल पदों पर वापस भेजने की भी मांग की गई है। मंच के संयोजक सदस्य अश्वनी भट्ट, संजय मोगू, तपिश थापा, अजय चौधरी, विजय शमशेर भंडारी व अमित शर्मा ने कहा कि मंच को उम्मीद है कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व मे बनी नई सरकार शिक्षा जगत से जुडे़ विषयों पर ठोस कार्रवाई अमल में लाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में वर्ष 2010 से प्लेसमेंट आधार पर हो रही प्रधानाचार्य पदों की पदोन्नतियों को शीघ्र नियमित किया जाए व वर्ष 2010 से ऐसे प्रधानाचार्यों को उनके सभी देय वित्तीय लाभ दिए जाएं। साथ ही 4-9-14 की अधिसूचना को तुरंत समाप्त करके इसे संपूर्ण सेवाकाल की बजाय एक पद पर लागू किया जाए। उन्होंने मांग की है कि प्रदेश की सभी स्तरोन्नत पाठशालाओं में डीपीई के पदों का भी सृजन किया जाए। प्रदेश की पाठशालाओं की भूमि व निर्माण सबंधी कार्यों को युद्ध स्तर पर पूरा किया जाए व अध्यापकों की सभी श्रेणियों के खाली पदों पर एकमुश्त भर्ती की जाए। मंच ने मांग की है कि शिक्षकों की भर्ती प्रकिया को पारदर्शी तरीके से किया जाए व पिछले दरवाजे से की गई भर्तियों का समाप्त किया जाए। प्राथमिक पाठशालाओं में आंगनबाडि़यों को मर्ज किया जाए व साथ ही नर्सरी की कक्षाओं को शुरू किया जाए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App