सराहां तहसील आफिस का लिया जायजा

By: Jan 5th, 2018 12:05 am

सराहां – उपायुक्त सिरमौर बीसी बडालिया ने गुरुवार को तहसील कार्यालय सराहां का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यालय के कर्मचारियों की समयबद्धता पर संतोष व्यक्त करते हुए निर्देश दिए कि लोगों के राजस्व संबंधी कार्यां का निपटारा समयबद्ध किया जाए, ताकि लोगों को बार-बार अपने कार्यों के लिए कार्यालय के बार-बार चक्कर न काटने पड़ें। उन्होंने कहा कि राजस्व विभाग प्रदेश के प्रत्येक परिवार से जुड़ा है और राजस्व अधिकारियों का दायित्त्व बन जाता है कि लोगों के राजस्व संबंधी मामलों का समयबद्ध करें। उन्होंने कहा कि जिला के ग्रामीण क्षेत्रों में पुनः राजस्व शिविरों का आयोजन किया जाएगा, ताकि लोगों के राजस्व संबंधी कार्यों का निपटारा घरद्वार पर सुनिश्चित हो सके। उन्होंने तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार को निर्देश दिए कि भू-इंतकाल, भू-विभाजन और निशानदेही के लंबित मामलों को शीघ्र निपटाने के निर्देश दिए। उपायुक्त द्वारा औचक निरीक्षण के दौरान तहसील के विभिन्न अनुभाग का अवलोकन किया और कहा कि जिन समस्याओं का निराकरण अधिकारी अपने स्तर पर कर सकते हैं ऐसे मामलों को लंबित न रखा जाए, बल्कि समयबद्ध निपटाना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक अधिकारी व कर्मचारी को एक चैक लिस्ट तैयार करनी चाहिए और प्राथमिकता के आधार पर अपने कार्यों का निष्पादन करना चाहिए। इस अवसर पर तहसीलदार सराहां ने उपायुक्त को जानकारी दी कि गत तीन माह के दौरान 65 मामले भू-इंतकाल, 36 मामले निशानदेही और तीन मामले तकसीमी के निपटाए गए, जबकि वर्ष के दौरान 205 मामले भू-इंतकाल, 156 निशानदेही और आठ मामले भू-तकसीमी के निपटाए गए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App