सर्दियों में पानी को तरसे लोग

By: Jan 22nd, 2018 12:05 am

ठनकर में नहीं मिल रही ग्रामीणों को पेयजल योजना से नियमित सप्लाई

मंडी— मंडी जिला के विभिन्न क्षेत्रों में कुछ दिनों में पेयजल संकट गहरा गया है। आलम यह है कि लोगों को पीने के पानी के लिए सर्दी के मौसम के मीलों दूर से पैदल लाना पड़ रहा है। इससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सरकाघाट क्षेत्र के भदरोता के गांव ठनकर में कई दिनों से पीने का पानी न आने से ग्रामीण परेशान हैं। युवक मंडल के सचिव कमलेश ठाकुर सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि अभी गर्मियों का  मौसम  शुरू नहीं हुआ है।  इसके बावजूद गांव में काफी दिनों से पानी नहीं आ रहा है। घरों में पानी ने आने से ग्रामीणों में भारी रोष है । उन्होंने बताया कि उक्त समस्या के बारे में ग्रामीणों ने कई बार विभाग को अवगत करवाया, लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है। ग्रामीणों का कहना है कि पानी की समस्या की शिकायत आईपीएच मंत्री सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य मंत्री महिंद्र सिंह ठाकुर को भेजी जाएगी। उन्होंने बताया कि सिंचाई व जनस्वास्थ्य विभाग द्वारा गांव के मुख्य टैंक तक पानी लाने हेतु एक अतिरिक्त पाइप लाइन भी बिछाई है, लेकिन उस लाइन का कार्य एक वर्ष से अधिक समय पहले समाप्त होने के बावजूद उस लाइन में पानी की सप्लाई आरंभ नहीं की गई, जिससे गांव में पानी की समस्या हो रही है।  गांव की आबादी बढ़ने से गांव में पानी के प्राकृतिक स्रोत न काफी साबित हो रहे।  उसी उद्देश्य से उक्त लाइन भी बिछाई गई थी, परंतु विभाग द्वारा वहां पर इस लाइन को आज तक शुरू नहीं किया गया। महिला मंडल की प्रधान कुंता देवी, युवक मंडल के सदस्य जगदीश, हेमराज, कर्म सिंह, सुनील, अनु, पवन, कमलराज, सुरेश, शम्मी, महिला मंडल की सदस्य निशा, कांता, मीरा, बबली, सरला, बंदना, शांति, कमला, निशा, सीमा व अर्चना सहित समस्त ग्रामीणों ने सिंचाई व जनस्वास्थ्य विभाग से पानी की समस्या को शीघ्र हल करने की मांग की है। इस बारे में आईपीएच रिस्सा के कनिष्ठ अभियंता जगदीश चंद भारद्वाज का कहना है कि उक्त समस्या के बारे मेें कोई शिकायत नहीं पहुंची है, लेकिन विभाग सोमवार को क्षेत्र का दौरा करके पानी की समस्या को हल करेगा। उन्होंने कहा कि धर्मपुर लाइन से जोड़ने बारे उच्च अधिकारियों को अवगत करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि बारिश की कम ग्रेविटी के चलते समस्या हुई है, लेकिन विभाग प्राथमिकता से हल करेगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App