सर्दियों में बढ़ जाती चोरी की वारदातें

By: Jan 7th, 2018 12:05 am

पांवटा साहिब – यमुना नदी के किनारे बसी पांवटा नगरी में सर्दियों में चोरी की वारदातों में इजाफा होने लगा है। आंकड़े बताते हैं कि सर्दियों में पांवटा शहर में चोरी की वारदातें बढ़ती हैं। अभी पिछले दो दिनों की बात ही करें तो तीन चोरियां शहर में हुई हैं। इनमें से एक चोर तो पुलिस ने पकड़ लिया है, लेकिन बाकी की जांच हो रही है। जानकार बताते हैं कि सर्दियों में यमुना नदी के जल स्तर में गिरावट आती है, जिससे चोर रास्ते बनते हैं और चोर चोरी करके आसानी से कई तरह के रास्तों से पांवटा से रफूचक्कर हो जाते हैं। जानकारी के मुताबिक हिमाचल व उत्तराखंड की सीमा पर स्थित पांवटा शहर में चोरी की वारदातें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। चार जनवरी को शहर में एक चोर सरेआम बाजार में आए लोगों की जेब से पैसे निकाले, लेकिन लोगों द्वारा इस चोर की पिटाई कर पुलिस को सौंप दिया गया। इसके दूसरे दिन भांटावाली में एक दुकान का शटर तोड़कर चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। इस दुकान से चोर वाशिंग मशीन समेत हजारों का सामान चोरी कर ले गए। इसके बाद सूर्या कालोनी के रविंद्र कुमार ने पुलिस में चोरी की शिकायत की। चोर इनके घर से नकदी व जेवरात ले उड़े। इसके अलावा शुभखेड़ा की शारदा कालोनी में चोरी के प्रयास का मामला दर्ज किया गया। तीन-चार दिन पूर्व भांटावाली निवासी जसविंद्र सिंह ने पांवटा पुलिस थाने में चोरी का मामला दर्ज करवाया है। पांवटा थाने में दर्ज शिकायत में कहा गया है कि गत रात्रि उसकी दुकान से अज्ञात चोरों ने माइक्रोमैक्स कीपेड-6 टच स्क्रीन के तीन फोन व 28 हजार की नकदी चोरी की है। दुकानदार की शिकायत के बाद पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। इसके अलावा सीमा सिंह निवासी शारदा कालोनी शुभखेड़ा तहसील पांवटा साहिब ने पुलिस में शिकायत की है कि दो लड़कों अक्षय कुमार व विक्की ने इसकी दुकान सीमा ब्यूटी पार्लर में चोरी करने की नीयत से दुकान का ताला तोड़ा है। इस तरह नए साल में हर दिन चोरी की घटनाएं हो रही हैं। जिन घरों में चोरियां हुई हैं उनका यह भी कहना है कि पांवटा पुलिस थाने का आपातकालीन 100 नंबर नहीं लगता है, जिसकी शिकायत भी लोगों ने पुलिस में की है। यह नंबर ज्यादातर व्यस्त बताता है। वहीं इस बारे डीएसपी पांवटा प्रमोद चौहान ने बताया कि चोरी के कई मामलों में चोरों को पकड़ा जा चुका है। जो फरार हैं उनकी भी तलाश की जा रही है। उन्होंने लोगों को भी सतर्क रहने की सलाह दी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App