सावन बरवाल-हिना ने जीती विंटर हाफ मैराथन

By: Jan 8th, 2018 12:05 am

मंडी — मंडी पुलिस व नवभारती संस्था (पंडोह) द्वारा आयोजित पहली विंटर हाफ मैराथन में जोगिंद्रनगर के सावन बरवाल (पुरुष वर्ग) व शिमला की हिना (महिला वर्ग) विजेता रहीं। विजेताओं को 21,000 रुपए की नकद राशि बतौर इनाम दी गई। मंडी पुलिस व नवभारती के सहयोग से प्रथम हाफ मैराथन-2018 का आयोजन रविवार को मंडी में किया। इसमें पुरुष वर्ग में 21.5 किलोमीटर, महिला वर्ग में 11.5 किलोमीटर व रन फॉर फन करीब चार किलोमीटर दौड़ का आयोजन किया गया। इसमें बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ व पैदल चलो स्वस्थ रहो के उपलक्ष्य में यह मैराथन करवाई गई। मैराथन में पुरुष व महिला वर्ग में लगभग 300 से 350 प्रतिभागियों ने भाग लिया। इसमें अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी राजीव कुमार धीमान द्वारा सेरी मंच से मैराथन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। समापन समारोह में पुलिस महानिरीक्षक मध्य खंड मंडी अजय कुमार यादव ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की व विजेता प्रतिभागियों व समाज में अच्छा कार्य करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया। इस मौके  पर पुलिस उपाधीक्षक हितेश लखनपाल ने लोगों से आह्वान किया कि पैदल चलकर स्वास्थ्य को बेहतर बना सकते हैं। साथ ही साथ उन्होंने स्वस्थ, सुरक्षित व स्वच्छ मंडी का भी नारा दिया।

ये बने विजेता

पुरुष वर्ग में जोगिंद्रनगर के सावन बरवाल ने एक घंटा सात मिनट 10 सेकंड में दौड़ पूरी कर प्रथम स्थान, गागल के राकेश कुमार ने एक घंटा नौ मिनट 30 सेकंड में दौड़ पूरी कर द्वितीय व कांगड़ा के जसविंद्र सिंह ने एक घंटा नौ मिनट 35 सेकंड में दौड़ पूरी कर तीसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं महिला वर्ग में ठियोग की हीना ने 40 मिनट 40 सेकंड में दौड़ पूरी कर प्रथम, ऊना की गार्गी शर्मा ने 42 मिनट 54 सेकंड में दौड़ पूरी कर द्वितीय व जोगिंद्रनगर की निशा ने 45 मिनट 50 सेकंड में दौड़ पूरी कर तीसरा स्थान प्राप्त किया। मुख्यातिथि द्वारा प्रथम स्थान में आने वाले प्रतिभागियों को 21-21 हजार रुपए, द्वितीय स्थान पर आने वाले को 15-15 हजार व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को 10-10 हजार रुपए की इनाम राशि भेंट की।

मैराथन का मौका…ये भी हुए सम्मानित

मैराथन के अतिरिक्त मंडी शहर के अंतर्गत समाज में अच्छा कार्य करने व पुलिस को सहयोग करने के लिए हसन कुमार, गुरदीप सिंह, ज्ञान चंद, पृथीपाल, रामचंद्र, राजा सिंह मल्होत्रा, कुमारी सुमना, सुख निधान सिंह, धर्मेंद्र राणा, खेम चंद, देवेंद्र व कंपीटेंट ऑटो मोबाइल व जियो मोबाइल के सदस्यों को सम्मानित किया गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App