सिडार ऑयल धंधे में पांच पर एफआईआर

By: Jan 30th, 2018 12:01 am

नेरवा, चौपाल – वनमंडल चौपाल के अंतर्गत सरांह वन परिक्षेत्र में दो दिन में बरामद किए गए अवैध देवदार के तेल मामले में वन विभाग ने चौपाल वन थाना में पांच अलग-अलग मामलों में पांच आरोपियों के खिलाफ  एफआईआर दर्ज करवाई है। वन विभाग की तरफ से चौपाल थाना में आरोपियों के खिलाफ धारा 379 व भारतीय वन अधिनियम की धारा 32 व 35 के तहत मामला दर्ज कर पुलिस द्वारा आगामी कार्रवाई व जांच शुरू कर दी गई है। चौपाल थाना में सोमवार को देर शाम तक बरामद किए गए तेल के सैंपल तैयार करने का कार्य प्रगति पर था। बरामद किए गए तेल के सैंपल जांच के लिए फोरेंसिक लैब जुनगा भेजे जाएंगे। पुलिस द्वारा अभी तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। कथित रूप से सभी आरोपी अग्रिम जमानत का जुगाड़ भिड़ाने के चक्कर में गायब हैं। डीएसपी चौपाल संतोष शर्मा ने कहा कि सिडार वुड ऑयल मामले में पांच अलग-अलग मामलों में पांच लोगों के खिलाफ  चौपाल थाना में मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों की तलाश जारी है व उन्हें जल्दी ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वन मंडलाधिकारी चौपाल एमएस चंदेल ने बताया कि विभाग की अलग-अलग टीमों द्वारा अलग-अलग वन परिक्षेत्रों में छापेमारी जारी है। अभी तक किसी भी टीम के हाथ कुछ नहीं लगा है। विभाग द्वारा यह छापेमारी इसी प्रकार जारी रहेगी। वन संपदा को नुकसान पंहुचने वालों को कतई नहीं बख्शा जाएगा।

सेब की पेटियों में छुपाकर होती है तस्करी

आरोप लगते रहे हैं कि जिस समय सिडार वुड ऑयल के परमिट बना करते थे व विभाग इसे निकलने की अनुमति प्रदान करता था, उस समय भी यह कारोबार अवैध रूप से किया जाता था। परमिट लेने के बाद इस धंधे से जुड़े कारोबारी कथित रूप से एक ही परमिट पर कई-कई बार सिडार वुड ऑयल मंडियों तक ले जाया करते थे। जिन ड्रमों में यह तेल ले जाया जाता था, उन ड्रमों को तेल बेचने के बाद पानी से भर कर वापस लाया जाता था व विभाग को यह सूचना दी जाती थी कि तेल रिजेक्ट हो गया है व इसे पुनः संशोधित किया जाना है। सेब सीजन में ट्रकों में सेब की पेटियों के नीचे छुपाकर वन संपदा की तस्करी की जाती है। इस प्रकार उसी परमिट पर एक बार फिर से सिडार वुड ऑयल ले जाया जाता था। सिडार वुड ऑयल निकालने व बेचने पर पूरी तरह पाबंदी लगने के बावजूद कुछ कथित रसूखदार सफेदपोश आज भी इस धंधे को गैरकानूनी तौर पर अंजाम दे रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App