सिमस-सिल्ह गांव में पानी को हाहाकार

By: Jan 20th, 2018 12:05 am

ग्रामीण झेल रहे दिक्कतें, लोगों ने समस्या हल करने को विभाग से लगाई गुहार

लडभड़ोल  – लडभड़ोल क्षेत्र के सिमस गांव व सिल्ह गांव के बाशिदें पेयजल संकट से जूझ रहे हैं। सिमस पंचायत की प्रधान तारावती ने बताया कि सिमस गांव में आजकल पेयजल की भारी किल्लत हो रही है। इस बाबत विभाग को कई बार अवगत करवाया गया, लेकिन समस्या का कोई भी हल नहीं हो पाया है। उन्होंने बताया कि गांव के लिए रणा खड्ड रोपड़ी कलैहडू पेयजल योजना से पेयजल उपलब्ध करवाया जा रहा है, जिसकी दूरी करीब 15 किलोमीटर है, जिससे इस गांव में पानी नाममात्र ही पहुंच रहा है। इस गांव के लिए तैण पेयजल योजना से भी पेयजल सप्लाई होता है। इस योजना से भी पेयजल सुचारू रूप से नहीं चल रहा है। उन्होंने बताया कि बार-बार आग्रह करने पर भी विभाग इस समस्या का कोई भी स्थायी समाधान नहीं कर रहा है। उन्होंने विभाग से इस समस्या का शीघ्र समाधान करने की गुहार लगाई है। उधर, ग्राम पंचायत दलेड़ के सिल्ह गांव के लोग भी पेयजल संकट से जूझ रहे है आज करीब दो दर्जन लोगों ने अपने हस्तांक्षरित बयान में कहा कि सिल्ह, भरेउ व क्वार गांव में पेयजल सुचारू रूप से नहीं आ रहा है।  पंचायत के उपप्रधान ठाकुर सिंह, रानी देवी, तीतर सिंह, प्यार चंद, राजमल व अन्य लोगों ने बताया कि गांव में विभाग द्वारा तीन दिन बाद पानी आता है, जो कि गुजारे के मुताबिक नहीं है। लोगों ने बताया कि 2007 में पानी का टैंक बनाया गया है, जिसमें आज तक पानी नहीं डाला गया। इस बाबत विभाग को कई बार बताया गया, लेकिन विभाग इस मांग को अनसुना करता आया है। नए टैंक से पाइप लाइन भी बिछाई गई है, लेकिन न जाने विभाग उस टैंक से पानी क्यों नहीं सप्लाई कर रहा है। गांववासियों का कहना है कि अगर इस टैंक में पानी डालकर सप्लाई किया जाए तो समस्या हल हो सकती हैं। इस बारे सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग के सहायक अभियंता डीसी रावत ने बताया कि सिमस गांव के लिए दोनों जगहों से पेयजल दिया जा रहा है और जो स्थानीय स्रोत हैं पानी की थोड़ी कमी आने के कारण समस्या हुई है।  इसका समाधान शीघ्र कर दिया जाएगा। वहीं सिल्ह गांव की पेयजल समस्या बारे कनिष्ठ अभियंता प्रदीप राठौर ने बताया कि लोगों को हर तीन दिन बाद पूरा दिन पानी दिया जा रहा है। शीघ्र ही नए बने टैंक में पानी डाल दिया जाएगा।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App