सिरमौर का रहा दबदबा

By: Jan 22nd, 2018 12:07 am

पांवटा साहिब – पांवटा में 10वीं स्टेट मास्टर्स एथलेटिक्स में सिरमौर के एथलीटों ने 136 मेडल पर कब्जा जमाकर पहला स्थान हासिल किया है। रविवार को यह प्रतियोगिता नगर परिषद मैदान में संपन्न हो गई। इस स्टेट मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप के समापन के मौके पर मुख्यातिथि तिरुपति गु्रप के निदेशक अशोक गोयल ने एथलीटों को इनाम देकर सम्मानित किया। उनके साथ विशिष्ट अतिथि के रूप में सिरमौर ट्रक आपरेटर यूनियन प्रधान सरदार बलजीत सिंह नागरा व समाजसेवी एनपीएस सहोता ने भी विजेताओं को स्मृति चिन्ह व पुरस्कार वितरित किए। इस मौके पर चैंपियनशिप के आयोजन समिति के प्रदेश अध्यक्ष विनोद कुमार व प्रदेश उपाध्यक्ष यशपाल कपूर समेत सिरमौर इकाई के अध्यक्ष महेंद्र सिंह राठौर व उपाध्यक्ष अजय शर्मा भी मौजूद रहे। सिरमौर के बाद दूसरे स्थान पर 53 मेडल के साथ बिलासपुर रहा, वहीं 42 मेडल के साथ ऊना ने तीसरा स्थान हासिल किया। प्रतियोगिता में जैवलियन थ्रो में 35 प्लस में मनीराम, 40 प्लस आयु वर्ग में अमरीक, 45 प्लस में अवतार सिंह, 50 प्लस में जरनैल, 55 प्लस में रूप लाल, 65 प्लस में जगत सिंह ने पहला स्थान हासिल किया। महिलाओं में 35 प्लस में शारदा, 40 प्लस में अनुराधा, 55 प्लस में सुदेश व 65 प्लस में प्रेमलता प्रथम रही। 200 मीटर में महिला वर्ग में 35 प्लस में शारदा, 40 प्लस में मनीषा, 45 प्लस में जसप्रीत, 50 प्लस में हेमंत लता, 55 प्लस में महेंद्र कौर, 60 प्लस में सविता, 65 प्लस में स्वदेश ने प्रथम स्थान हासिल किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App